scriptजयपुर में बारिश का कहर, कानोता बांध में डूबे पांच युवक, मचा हड़कंप, झोटवाड़ा व शास्त्रीनगर के है रहने वाले | Rain wreaks havoc in Jaipur, five youths drowned in Kanota dam, panic created, were residents of Jhotwara and Shastri Nagar | Patrika News
जयपुर

जयपुर में बारिश का कहर, कानोता बांध में डूबे पांच युवक, मचा हड़कंप, झोटवाड़ा व शास्त्रीनगर के है रहने वाले

राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इस बीच कानोता बांध में 6 युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है।

जयपुरAug 11, 2024 / 09:17 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इस बीच कानोता बांध में 6 युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है। इनमें से एक युवक बाहर नि​कल आया है। वही अन्य पांच युवकों की तलाश की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम की ओर से रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है। युवकों की तलाश की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार ये युवक शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले है। जो कानोता बांध घूमने पहुंचे थे। सभी नहाने लग गए। एक युवक का पैर पाल पर फिसल गया। वह नीचे गिर गया। इस दौरान अन्य पांच युवक भी पानी में गिर गए। एक बाहर निकल आया। बहरहाल भारी बारिश के कारण पानी का बहाव तेज है, इसलिए रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
बता दें कि बांध में हर्ष नागौरा (20), विनय मीना (22), विवेक माहोर (22), अजय माहोर (22) और हरकेश मीना (24) डूबे है। वहीं, उनका एक साथी राज बृजवासी बाहर निकल आया है।

Hindi News/ Jaipur / जयपुर में बारिश का कहर, कानोता बांध में डूबे पांच युवक, मचा हड़कंप, झोटवाड़ा व शास्त्रीनगर के है रहने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो