scriptRainy weather in rajasthan | सावन में झूमकर बरसे बदरा..... जयपुर में 3 घंटे से ज्यादा हुई बारिश | Patrika News

सावन में झूमकर बरसे बदरा..... जयपुर में 3 घंटे से ज्यादा हुई बारिश

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2023 01:45:42 pm

Submitted by:

anand yadav

ansoon : शहर की प्रमुख सड़कों पर भरा पानी, वाहन फंसे, प्रदेश में अब तक औसत से 50 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, अगले 2-3 दिन जयपुर समेत 5 संभाग में तेज बारिश का अलर्ट, बीसलपुर डेम में 3 दिन में 7 सेमी बढ़ा जलस्तर

Rainy Weather in Rajasthan
Rainy Weather in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय होने पर कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश का दौर लगातार चल रहा है। सावन मास के पहले सोमवार को गुलाबीनगर में अलसुबह करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक बारिश हुईं शहर में जलजमाव होने पर मानों बाढ़ जैसे हालात बन गए। वहीं अगले दो तीन दिन जयपुर समेत 5 संभाग में मानसून सक्रिय रहने और बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। दूसरे चरण में सक्रिय मानसून से हो रही बारिश के कारण फिर से नदी-बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। बीसलपुर डेम में भी बीते 3 दिन में 7 सेमी तक जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.