script

राजस्थान के 21 जिलों के 10 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2020 01:09:11 pm

लॉकडाउन में प्रभावित लघु व सीमान्त किसानों को राहत प्रदान करने के मकसद से राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

बारिश नहीं आई तो किसानों पर करोड़ों का भार...

बारिश नहीं आई तो किसानों पर करोड़ों का भार…

जयपुर/चौमूं। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में प्रभावित लघु व सीमान्त किसानों को राहत प्रदान करने के मकसद से राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेशभर के 10 लाख और जयपुर जिले के 1.15 लाख किसानों को संकर बाजरा के बीज मिनिकिट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। जयपुर जिले में बाजरे के मिनिकिट वितरित करने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 के तहत प्रभावित लघु-सीमांत किसानों को खरीफ 2020 के लिए बाजरे के मिनिकिट वितरित करने की घोषणा की थी। इसके अनुरूप कृषि विभाग ने प्रदेश के 10 लाख लघु व सीमान्त किसान चिह्नित किए हैं। जिन्हें खरीफ की फसल के लिए बाजरे के बीज का डेढ़-डेढ़ किलोग्राम के मिनिकिट निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

इनमें से जयपुर जिले में 1 लाख 15 हजार किसान चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें बाजरे के मिनिकिट निशुल्क दिए जाएंगे। इसके पीछे सरकार का मानना है कि दो महीने से अधिक समय तक चले लॉकडाउन में प्रदेश के सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऐसे में प्रदेश के लघु व सीमांत किसानों को निशुल्क बाजरा दिया जाएगाए ताकि उन्हें कुछ आर्थिक सहायता मिल सके। फिलहाल किसानों को बाजरा बीज निशुल्क दिया जाएगा।

900 रुपए का बाजार में किट
कृषि विभाग के मुताबिक उच्च गुणवत्ता वाले बाजरे के बीज का भाव प्रति किलो 600 रुपए किलो है। राज्य सरकार की ओर से डेढ़ किलो बाजरा बीज का किट निशुल्क दिया जाएगा। इससे प्रत्येक किसान को 900 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ये बीज किसान को करीब डेढ़ से दो हैक्टेयर के लिए पर्याप्त है।

21 जिलों को किया आवंटन
राज्य सरकार ने प्रदेश के 21 जिलों के 10 लाख किसानों को चिह्नित किया है। इसमें जोधपुर के 1.30 लाख, बाड़मेर के 1.30 लाख, जयपुर के 1.15 लाख, चूरू के 93 हजार, सीकर के 80 हजार, नागौर के 80 हजार, झुंझुनूं के 75 हजार, अलवर के 50 हजार, बीकानेर के 45 हजार, अजमेर के 30 हजार, जैसलमेर के 30 हजार, दौसा के 25 हजार, टोंक के 20 हजार, भरतपुर के 15 हजार, सवाईमाधोपुर के 15 हजार, हनुमानगढ़ के 15 हजार, जालौर के 15 हजार, पाली के 15 हजार, धौलपुर के 10 हजार, करौली के 10 हजार तथा सिरोही के दो हजार किसान चिह्नित किए हैं।

इनका कहना है…
– क्रय विक्रय सहकारी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा लघु व सीमांत किसानों को बाजरे के मिनिकिट दिए जाएंगे, लेकिन अभी आए नहीं हैं। जल्द आने की संभावना है।
मनीषा शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी चौमूं

– मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जयपुर जिले में 1.15 लाख किसानों को निशुल्क बाजरे के मिनिकिट दिए जा रहे हैं। कई ब्लॉकों में इनका वितरण शुरू करवा दिया गया है।
बीआर कडवा, कृषि उप निदेशक जयपुर

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1245751513202356227?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो