'राज किसान जैविक मोबाइल' - ऑर्गेनिक प्रोड्क्ट्स की खरीद और बिक्री होगी आसान
जयपुरPublished: Jul 18, 2021 07:29:33 pm
राजस्थान राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था में 90 जैविक उत्पादक समूह रजिस्टर्ड


'राज किसान जैविक मोबाइल' - ऑर्गेनिक प्रोड्क्ट्स की खरीद और बिक्री होगी आसान
जयपुर, 18 जुलाई। राज्य में अब जैविक उत्पादों (organic products ) की खरीद बिक्री घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए कृषि विभाग (Agriculture Department) ने 'राज किसान जैविक मोबाइल' (Raj Kisan Jevik Mobile' ) एप विकसित किया है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने बताया बाजार में ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स (organic products ) की मांग लगातार बढ़ रही है। किसानों का रुझान भी इस ओर बढ़ रहा है। राजस्थान राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था (rajasthan state organic certification body) में 90 जैविक उत्पादक समूह रजिस्टर्ड हैं, जिनसे करीब 20 हजार से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। यह किसान जैविक अनाज,जैविक सब्जी, जैविक मसाले और जैविक फलों का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन इन्हें अपनी उपज बेचने के लिए खरीददार ढूंढने में कठिनाई आती है। इससे निजात दिलाने के लिए किसान तथा उपभोक्ता को ऑनलाइन मंच उपलब्ध करवाने के लिए 'राज किसान जैविक मोबाइल' एप विकसित किया गया है।
गूगल प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड
इस एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर उत्पादक और व्यापारी उपभोक्ता आपस में बातचीत कर उपज की बिक्री और खरीद कर सकते हैं। किसान गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और एप पर पंजीकृत खरीददारों से मोलभाव कर अपने प्रॉडक्ट्स बेच सकते हैं। इस एप पर अब तक 160 किसानों और 29 खरीददारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
किसान ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण
किसान गूगल प्ले स्टोर से 'राज किसान जैविक मोबाइल' एप डाउनलोड कर विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें विक्रेता रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एकल या समूह में खेती करने वाले किसान द्वारा अपनी श्रेणी का चयन कर आधार नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे सत्यापित करना होगा। इसके बाद किसान एवं पिता का नाम, गांव आदि सभी विवरण अपने आप दर्ज हो जाएगा। इसके बाद किसान को जमा करें बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार किसान के मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
खरीददारों का ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
खरीददार व्यापारी रजिस्ट्रेशन के लिए क्रेता रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके और अपना आधार नंबर दर्ज करके इसे ओटीपी से सत्यापित करेंगे। इससे आधार में दर्ज विवरण के अनुसार उपयोगकर्ता और पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि अपने आप एप में दर्ज हो जाएगा। खरीददार को भी जमा करें बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह क्रेता और विक्रेता दोनों का रजिस्ट्रेशन आसानी से इस मोबाइल एप पर हो जाता है।
प्रमाणीकरण संस्था से होगा अनुमोदन
रजिस्ट्रेशन के बाद ऑर्गेनिकखेती करने वाले किसान को इस मोबाइल एप के माध्यम से प्रमाणीकरण संस्था द्वारा जारी सर्टिफिकेट की फोटो लेनी होगी और उससे संबंधित वैधता विवरण तथा प्रमाणित करने वाली एजेंसी का नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद जमा बटन पर क्लिक करने पर सर्टिफिकेट मोबाइल एप में अपलोड हो जाएगा, जिसका अनुमोदन संबंधित प्रमाणीकरण संस्था द्वारा किया जाएगा।
फोन पर कर सकेंगे मोलभाव
किसान इस मोबाइल एप में जैविक कृषि योग्य भूमि का विवरण, फसल का नाम, बिक्री योग्य उपज तथा जैविक फसल का रकबा आदि दर्ज कर सकेंगे। इस मोबाइल एप में यह भी सुविधा दी गई है कि किसान अपनी उपज की बिक्री दर भी इसमें दर्ज कर सकेगा। किसान द्वारा जैविक उपज के बारे में दिया गया समस्त विवरण इस मोबाइल एप में पंजीकृत खरीददारों को दिखने लगेगा जिससे वे विक्रेता किसान को कॉल बटन पर क्लिक करके फोन पर संपर्क कर सकेंगे।