scriptराजस्थान में एक्टिव केसों की बढ़ी संख्या, 16 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस | Rajasthan Active Cases, Corona patients in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में एक्टिव केसों की बढ़ी संख्या, 16 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस

राजस्थान में संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है । बुधवार तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 4 हजार 715 एक्टिव केस बचे है ।

जयपुरJul 09, 2020 / 09:08 am

Kartik Sharma

corona rajasthan

रायपुर में बस सेवा शुरू होने के बाद यात्री अब बस में सफर करना शुरू कर दिया है। कोरोना काल में बस संचालक अभी बस सेवा घाटे की बात करते आये है।

जयपुर। Coronavirus In Rajasthan: प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है । ( Corona patients in Rajasthan ) अनलॉक 2.0 में अलवर,बीकानेर , पाली, जोधपुर और जयपुर में लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे है । ( Coronavirus cases in Jaipur ) बुधवार तक मिले स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी भी 16 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस है ।

जोधपुर जिलें में सबसे अधिक 702 एक्टिव केस है ( Covid-19 Cases ) इसके बाद जयपुर, अलवर बीकानेर में एक्टिव केसों की संख्या है। ( Coronavirus Cases Rajasthan ) इधर बूंदी,चितौड़गढ़, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा ऐसे जिलें है जिनमे 10 से कम एक्टिव केस बचे है।

100 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलें
जिला- एक्टिव केस
अजमेर- 132
अलवर-548
बाड़मेर-187
भरतपुर-247
बीकानेर-422
उदयपुर- 118
धौलपुर-141
जयपुर-568
जालोर- 224
जोधपुर-702
कोटा-123
नागौर-197
पाली- 233
प्रतापगढ़-126
राजसमंद-105
सिरोही-172

100 से कम एक्टिव केस वाले जिलें
बूंदी-02
चितौड़गढ़-03
चूरू-13
दौसा-37
डूंगरपुर-47
गंगंनागर-18
भीलवाड़ा-24
हनुमानगढ़- 50
जैसलमेर-11
झालावाड़-04
झुंझुनूं-54
करौली-10
सवाईमाधोपुर-17
सीकर-76
टोंक-11
बांसवाड़ा-1
बारां-07
अन्य राज्य-81
बीएसएफ-04

Home / Jaipur / राजस्थान में एक्टिव केसों की बढ़ी संख्या, 16 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो