जयपुर

राजस्थान में एक्टिव केसों का बढ़ रहा आंकड़ा, 4137 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या

राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है । मंगलवार सुबह तक राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा 4137 हो गया ।

जयपुरJul 07, 2020 / 11:35 am

Kartik Sharma

Rajasthan Active Cases : जयपुर-प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है । ( New Corona positive cases ) मंगलवार सुबह तक मिली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 4137 हो गई। ( Covid-19 Cases ) अलवर,पाली, बीकानेर,जयपुर,जोधपुर सहित अन्य कुछ जिलों में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है । फिलहाल जयपुर,जोधपुर में सबसे अधिक संक्रमित और एक्टिव केसों की संख्या है ।
जिला- एक्टिव केस
अजमेर- 123
अलवर-445
बांसवाड़ा-1
बारां-07
बाड़मेर-163
भरतपुर-244
भीलवाड़ा-21
बीकानेर-311
बूंदी-04
चितौड़गढ़-02
चूरू-14
दौसा-43
धौलपुर-137
डूंगरपुर-43
गंगंनागर-18
हनुमानगढ़- 31
जयपुर- 525
जैसलमेर-09
जालोर- 199
झालावाड़-06
झुंझुनूं-41
जोधपुर-493
करौली-19
कोटा-115
नागौर-162
पाली- 245
प्रतापगढ़-124
राजसमंद-102
सवाईमाधोपुर-23
सीकर-85
सिरोही-182
टोंक-08
उदयपुर- 120
अन्य राज्य-68
बीएसएफ-04

मंगलवार को मिले 234 संक्रमित मरीज

मंगलवार सुबह प्रदेश में 234 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 20922 हो गई वहीं अब-तक 465 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक जोधपुर में 57 , अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालोर में 9, बाड़मेर में 8, कोटा में 5, गंगानगर में 3, भीलवाड़ा,चूरू, झुंझुनूं, सीकर,उदयपुर में 2-2 और जैसलमेर में एक संक्रमित मरीज मिला । जिलों में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा 1 अन्य राज्य का संक्रमित मरीज भी मिला। नए संक्रमित के साथ भरतपुर,जोधपुर,नागौर,धौलपुर में एक-एक संक्रमित की मौत भी हुई । इधर आज मिले संक्रमित मरीजों में 13 प्रवासी शामिल है। प्रदेश में प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5559 हो गया है ।

Home / Jaipur / राजस्थान में एक्टिव केसों का बढ़ रहा आंकड़ा, 4137 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.