10 हजार के करीब पहुंचा एक्टिव केसों का आंकड़ा, तीन जिलों में एक हजार, 4 जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस
प्रदेशभर में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में 26 जून तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 9 हजार 852 एक्टिव केस हो गए ।

Rajasthan Active Corona Case: जयपुर-प्रदेशभर में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ( Corona patients in Rajasthan ) राज्य में 26 जून तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 9 हजार 852 एक्टिव केस हो गए ।
जोधपुर, अलवर और जयपुर जिलें में सबसे अधिक 1 हजार से अधिक एक्टिव केस बचे है । ( New Corona positive cases ) जोधपुर जिलें में सबसे अधिक 1770 एक्टिव केसों की संख्या है । इसके अलावा अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली में एक्टिव केसों की संख्या 500 पार है । हालांकी 16 जिलें ऐसे है जिनमे 100 से कम एक्टिव केस बचे है।
1 हजार से अधिक एक्टिव केस वाले जिलें
जिला-एक्टिव केस
अलवर-1668
जयपुर-1101
जोधपुर-1770
500 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलें
जिला-एक्टिव केस
अजमेर-594
बाड़मेर-518
बीकानेर-707
पाली- 509
अन्य जिलों में एक्टिव केस
जिला-एक्टिव केस
बांसवाड़ा-26
बारां-34
भरतपुर-331
भीलवाड़ा-168
बूंदी-60
चितौड़गढ़-17
चूरू-139
दौसा-31
धौलपुर-171
डूंगरपुर-55
गंगानागर-65
हनुमानगढ़- 64
जैसलमेर-37
जालोर-148
झालावाड़-85
झुंझुनूं-33
करौली-136
कोटा-429
नागौर-268
प्रतापगढ़-17
राजसमंद-88
सवाईमाधोपुर-44
सीकर-133
सिरोही-75
टोंक-31
उदयपुर- 185
अन्य राज्य-108
बीएसएफ-07
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज