scriptRajasthan Assembly ByElectionमतदान के दौरान ये ‘खास कदम’ उठाने जा रहा हैं निर्वाचन विभाग | Rajasthan Assembly ByElection : voting | Patrika News

Rajasthan Assembly ByElectionमतदान के दौरान ये ‘खास कदम’ उठाने जा रहा हैं निर्वाचन विभाग

locationजयपुरPublished: Oct 28, 2021 08:44:33 pm

Submitted by:

rahul

Rajasthan Assembly जयपुर। प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा में उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है। दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को प्रातः 7 से 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस दौरान कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना जरूरी हैै।

Rajasthan Assembly ByElection जयपुर। प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा में उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है। दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को प्रातः 7 से 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस दौरान कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना जरूरी हैै।
16 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
दोनों विधानसभा सीटों पर 16 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए थे। वोटर वल्लभनगर (उदयपुर) से 9 और धरियावद (प्रतापगढ़) से 7 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।
5 लाख से ज्यादा मतदाता —
दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे। वल्लभनगर (उदयपुर) में 1 लाख 29 हजार 91 पुरूष व 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता तथा धरियावद (प्रतापगढ़) में 1 लाख 29 हजार 996 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
64 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
वल्लभनगर में 310 और धरियावद में 328 सहित कुल 638 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 119 है। इनमें से 64 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। वल्लभनगर विधानसभा के 31 और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 33 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी। 29 संवेदनशील केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वल्लभनगर के 12 एवं धरियावद के 14 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे l
1747 व्यक्तियों को पाबंद—
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 28 अक्टूबर 2021 तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1 हजार 747 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया, इस अवधि में 571 लोगों के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी किया गया। साथ ही इस अवधि के दौरान दोनों क्षेत्रों में 4 हजार 142 लाइसेन्सयुक्त हथियार जमा किए गए। वर्तमान में उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 4 नाके व प्रतापगढ़ के धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 4 नाके सहित कुल 8 नाके संचालित है।
कोरोना गाइडलाइन की पूर्णपालना
मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सभी मतदान कार्मिको को हैण्डग्लव्स, फेसमास्क व फेसशील्ड दी जाएगी। सभी मतदाताओ के लिए भी केन्द्रों पर हैण्डग्लव्स व फेसमास्क उपलब्ध रहेंगे। मतदान केन्द्रों के प्रवेश एवं निकास बिन्दुओं पर सेनेटाईजर उपलब्ध रहेंगे। साथ ही हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो