scriptजयपुर में ‘गरजे’ अमित शाह, बोले- ‘राजस्थान में BJP का ‘अंगद का पांव’, कोई नहीं उखाड़ सकता’ | Rajasthan assembly election 2018, BJP President Amit Shah in Jaipur | Patrika News

जयपुर में ‘गरजे’ अमित शाह, बोले- ‘राजस्थान में BJP का ‘अंगद का पांव’, कोई नहीं उखाड़ सकता’

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2018 03:05:19 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

amit shah in jaipur
जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे। यहां सूरज मैदान में आयोजित हुए शक्ति सम्मेलन में शाह ने कांग्रेस समेत तमाम विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। शाह के सम्बोधन में कई प्रमुख बातें सामने आईं।
अमित शाह सम्बोधन की HIGHLIGHTS

– राजस्थान के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंगद का पांव है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता
– राजस्थान की धरती वीरों की भूमि है, यहां का कार्यकर्ता समर्पित होकर काम करता है। मोदी जी ने जो वातावरण बनाया है उससे हमें बढ़त मिली है, अगर बूथ का कार्यकर्ता सक्रिय नहीं होगा तो सब व्यर्थ है
– मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, कामरूप से लेकर कच्छ तक सब जगह भारतीय जनता पार्टी का भगवा झंडा लहराने का काम देश की महान जनता ने किया है
– पिछड़ी जाति आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ी जातियों के करोड़ों लोगों को सम्मान देने का काम भाजपा ने किया है
– जनता ने किसी पार्टी को या किसी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया तो वह भारतीय जनता पार्टी है
– जब कोई कार्यकर्ता तन्मयता से कार्य करता है तो लोग कहते हैं, राणाप्रताप के चेतक की तरह विजयी है, ये चेतक की भूमि है, यहां भाजपा को कोई हरा नहीं सकता
– यहां कुछ लोग मानवाधिकार की बातें करते हैं, लेकिन क्या उन्हें देश, देश के लोग और उसकी सुरक्षा की चिंता नहीं है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से चुन-चुन कर निकालना होगा
– मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, क्यों आपके नेता का चुनाव आप नहीं करते हैं, क्यों नहीं कहते हम किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। कभी ये, कभी वो छिपाकर क्यों लड़ रहे हो
– राहुल बाबा को मुंगेरी लाल के सपने देखने का अधिकार है
– आप वोट मांगने निकले हो तो आप का नेता कौन है, इस बात को जानने का अधिकार राजस्थान की जनता को है
– जिस पार्टी का नेता निश्चित न हो, जिस पार्टी की नीतियां न हो, जिस पार्टी का कार्यक्रम न हो, वो पार्टी चुनाव जीतने का अधिकार नहीं रखती है
– हमारी नीतियां स्पष्ट हैं। कहीं कन्फ्यूजन नहीं है, हमारे कार्यक्रम स्पष्ट हैं। दीन दयाल उपाध्याय जी ने हमारा रास्ता प्रशस्त किया है, गरीब से गरीब जन का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में हमारी सरकार मदद करती है, यह भाजपा की नीति है
– हर गरीब के घर शौचालय पहुंच जाए। हर मां और उसके बच्चों को टीका लग जाए। हर बच्ची को पढ़ाई-लिखाई का अधिकार हो। हर खेत को पानी मिले, हर किसान को उपज का वाजिब दाम मिले
– बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने के लिए भाजपा सरकार ने नेशनल सिटीजन रजिस्टर बनाया। 40 लाख घुसपैठियों की लिस्ट बनी, लेकिन कांग्रेस हायतौबा मचाने लगी। कांग्रेस किसको बचाना चाहती है?
– हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। हम एक नए भारत का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसमें हर गरीब को रहने के लिए घर, हर गरीब के घर में बिजली पहुंचे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो