जयपुर

‘कांग्रेस को अली मुबारक हमें तो बजरंग बली चाहिए’— योगी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरNov 26, 2018 / 02:39 pm

Nidhi Mishra

Rajasthan Assembly Election 2018- CM Yogi speech in Fatehpur Sikri

जयपुर/ सीकर। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी सोमवार को सीकर जिले के चुनावी दौरे पर हैं। सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सभा के दौरान योगी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के सभी संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, मैं पूछता हूं अगर ऐसा है तो हिंदू कहां जाएंगे? आइए बताएं सीएम योगी के भाषण की बड़ी बातें
 

– हमें राम से परहेज नहीं है, राम आस्था के प्रतीक हैं
– कांग्रेस को अली मुबारक हमें तो बजरंग बली चाहिए
– फतेहपुर और देश के लिए यहां आया हूं
– कांग्रेस की सरकार में रसोई गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था, लेकिन अब हर घर में गैस कनेक्शन
– कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं
– उनके डीएनए में विकास नहीं
– देश दुनिया के उद्योग पति फतेहपुर से निकले
– कांग्रेस आतंकवाद और माफिया राज के अलावा कुछ नहीं दे सकती
– कांग्रेस कहती है कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है
– अनुसूचित जाति और जनजाति का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया
– राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन है?
– कांग्रेस के लोग मां के प्रति अपमानजनक शब्द बोलते हैं
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.