जयपुरPublished: Sep 16, 2023 11:43:15 am
Nupur Sharma
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के प्रमुख मुद्दे को भुनाने के लिए जोर लगा रही है। पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस लगातार पांच दिन जनजागरण और पदयात्राएं करेगी।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के प्रमुख मुद्दे को भुनाने के लिए जोर लगा रही है। पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस लगातार पांच दिन जनजागरण और पदयात्राएं करेगी। सूत्रों के अनुसार 25 से 29 सितंबर तक इन जिलों में कई कार्यक्रम होंगे। ईआरसीपी के मुद्दे पर कांग्रेस थिंक टैंक ने केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है। पिछले दिनों में कांग्रेस वॉर रूम में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्वी राजस्थान से आने वाले मंत्रियों ने इस मुद्दे को उठाने की सलाह दी थी। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं घेरने की रणनीति बनी है। ईआरसीपी में अलवर, करौली, जयपुर, अजमेर, बारां, भरतपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और धौलपुर शामिल हैं।