scriptRajasthan Assembly Election 2023 BJP Damage Control in Jaipur seats | Rajasthan BJP : चुनाव से पहले ही इन दो सीटों पर ज़बरदस्त 'बवाल', भारी पड़ रहा 'डैमेज कंट्रोल' | Patrika News

Rajasthan BJP : चुनाव से पहले ही इन दो सीटों पर ज़बरदस्त 'बवाल', भारी पड़ रहा 'डैमेज कंट्रोल'

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2023 03:22:07 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Rajasthan Assembly Election 2023 : सांसदों को टिकट थमाए जाने और टिकट काटने से इन क्षेत्रों के 'दिग्गज' नेता नाराज़ हैं। विद्याधर नगर से जहां पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी खफा हैं तो झोटवाड़ा से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत मोर्चा खोले बैठे हैं।

Rajasthan Assembly Election 2023 BJP Damage Control in Jaipur seats

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने जिन 41 सीटों में से 7 सीटों पर सांसद उतारे हैं, उनमें से लगभग सभी में ज़बरदस्त बवाल मचा हुआ है। इनमें से भी दो सीट तो ऐसी हैं जहां पार्टी ने 'डैमेज कंट्रोल' को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। ये दोनों सीट जयपुर की हैं, जिनमें से एक है विद्याधर नगर और दूसरी है झोटवाड़ा। विद्याधर नगर से जहां सांसद दिया कुमारी को उतारा गया है, तो वहीं झोटवाड़ा से जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह पर दांव खेला गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.