scriptRajasthan assembly election 2023 election campaign in jaipur | परवान पर प्रचार: चलते-रुकते खा रहे खाना, गाड़ी में ही नेताजी को आ रही झपकी | Patrika News

परवान पर प्रचार: चलते-रुकते खा रहे खाना, गाड़ी में ही नेताजी को आ रही झपकी

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2023 12:29:33 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

सुबह छह बजे पार्कों में पहुंचकर शुरू होता प्रत्याशियों का जनसम्पर्क, देर रात कॉलोनियों में लोगों के घर पर दस्तक के साथ हो रहा खत्म

परवान पर प्रचार: चलते-रुकते खा रहे खाना, गाड़ी में ही नेताजी को आ रही झपकी
परवान पर प्रचार: चलते-रुकते खा रहे खाना, गाड़ी में ही नेताजी को आ रही झपकी

दिवाली खत्म होनेे के साथ ही चुनाव प्रचार ने गति पकड़ ली है। राजधानी में चुनावी माहौल देखते ही बन रहा है। ढोल के साथ जिंदाबाद के नारे हर गली-मोहल्ले से लेकर बाजारों में सुनाई दे रहे हैं। प्रमुख दलों के प्रत्याशी दिनभर में 18 से 20 घंटे तक प्रचार और जनसम्पर्क के लिए निकल रहे हैं। ऐसे में कई प्रत्याशी प्रचार के दौरान ही खाना खा रहे हैं और झपकी भी गाड़ी में ही ले रहे हैं।

सूरज निकलने से पहले प्रत्याशी मॉर्निंग वॉकर्स से मिलकर जनसम्पर्क की शुरुआत कर रहे हैं। दिन चढऩे के साथ कार्यालय में बैठक और उसके बाद फिर से कॉलोनियों में लोगों से और बाजारों में पहुंच व्यापारियों से संवाद किया जा रहा है। प्रत्याशियों को तीन हजार से अधिक घरों तक पहुंचना पड़ रहा है। 23 नवम्बर शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों की यही दिनचर्या रहेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.