scriptRajasthan Assembly Election 2023 Gehlot 100 days scheme for artists | Rajasthan News : गहलोत सरकार अब इन्हें देगी 100 दिन के 'काम की गारंटी', बस रजिस्ट्रेशन करवाओ और काम पाओ | Patrika News

Rajasthan News : गहलोत सरकार अब इन्हें देगी 100 दिन के 'काम की गारंटी', बस रजिस्ट्रेशन करवाओ और काम पाओ

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2023 01:10:22 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनावी वर्ष में लागू होने जा रही एक और योजना, गहलोत सरकार अब इन्हें देगी 100 दिन के 'काम की गारंटी', बस रजिस्ट्रेशन करवाओ और काम पाओ... रजिस्ट्रेशन करवाने पर ही मिलेगा योजना का लाभ

 

Rajasthan Assembly Election 2023 Gehlot 100 days scheme for artists
जयपुर।

प्रदेश में अब मनरेगा में रोज़गार की गारंटी की तर्ज पर अब कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन की गारंटी मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना- 2023 के नाम से शुरू हो रही इस योजना में अब कलाकारों को वर्ष भर में कम से कम 100 दिन के कला प्रदर्शन का मौक़ा गारंटी के साथ दिए जाने का दावा किया गया है। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.