जयपुरPublished: Jul 26, 2023 01:59:23 pm
Nakul Devarshi
Rajasthan Gehlot Government Three Big Decisions - चुनावी मोड में राजस्थान! धड़ाधड़ तीन दिन में हर दिन मंज़ूरी, हर जाति-समुदाय को साधने में लगी सरकार
जयपुर।
राजस्थान इस वक्त चुनावी मोड में है। कांग्रेस पार्टी जहां सत्ता और संगठन के ज़रिए सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ने की कोशिशों में हैं, तो वहीं भाजपा समेत अन्य विपक्षी दल भी अपने-अपने मिशन में पूरा दमखम लगा रहे हैं। इधर चार साल पूरे करके अपने अंतिम और पांचवें साल में चल रही गहलोत सरकार 'छप्पर फाड़' सौगातें और अन्य माध्यमों से राहतें देने में लगी है।