जयपुरPublished: Jul 03, 2023 01:57:23 pm
Nakul Devarshi
Rajasthan Assembly Election 2023 : इधर, जिस इरादे से सरकार की कवायद जारी है, अगर सफल हो जाती है, तो चुनावी वर्ष में इसका सियासी फ़ायदा सरकार को मिल सकता है। सरकार का यही फ़ायदा, विरोधियों के लिए झटका माना जाएगा।
जयपुर।
इकोलॉजिकल जोन में बसी 2 लाख आबादी को हटाने से बचाने और राज्य में 27 लाख निर्माण के अवैध हिस्से को कम्पाउंडिंग के जरिए वैध कराने के लिए सरकार फिर जुट गई है। मास्टर प्लान मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आठ अगस्त को सुनवाई है।