scriptविधानसभा से गायब हुए भाजपा के चार विधायक जयपुर तलब, पार्टी ने मांगा जवाब | Rajasthan Assembly Session 4 Mla Left Assembly Bjp Call Mla | Patrika News

विधानसभा से गायब हुए भाजपा के चार विधायक जयपुर तलब, पार्टी ने मांगा जवाब

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2020 03:35:15 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन 14 अगस्त को भाजपा के चार विधायक बिना किसी सूचना के सदन से गायब हो गए थे। मामले को लेकर अब प्रदेश भाजपा हरकत में आ गई है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने चारों विधायकों को 20 अगसत को जयपुर में तलब किया है। अगर विधायकों ने सदन से जाने के संबंध में संतुष्ट जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा से गायब हुए भाजपा के चार विधायक जयपुर तलब, पार्टी ने मांगा जवाब

विधानसभा से गायब हुए भाजपा के चार विधायक जयपुर तलब, पार्टी ने मांगा जवाब

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन 14 अगस्त को भाजपा के चार विधायक बिना किसी सूचना के सदन से गायब हो गए थे। मामले को लेकर अब प्रदेश भाजपा हरकत में आ गई है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने चारों विधायकों को 20 अगसत को जयपुर में तलब किया है। अगर विधायकों ने सदन से जाने के संबंध में संतुष्ट जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा और धरियावाद विधायक गौतम मीणा 14 अगस्त को सदन से गायब हो गए थे। भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना को निरस्त कर दिया था। जिसकी वजह से विधायक बिना सूचना दिए विधानसभा से चले गए। अगर भाजपा विश्वास प्रस्ताव पर डिविजन मांगती तो 75 की जगह केवल 71 ही वोट पड़ते। ऐसे में कांग्रेस पर आरोप मंढ़ने वाली भाजपा की किरकिरी हो जाती। मामले को लेकर आलाकमान ने भी रिपोर्ट तलब की थी, जिसके बाद अब प्रदेश भाजपा ने भी मामले को गंभीर मानते हुए विधायकों को जवाब देने के लिए जयपुर तलब किया है।
आखिर सदन क्यों गए, लिया जाएगा जवाब

प्रदेश नेतृत्व जानकारी जुटा रहा है कि क्या जानबूझकर इन विधायक सदन से चले गए या फिर अनजाने में उनसे यह गलती हुई है। कटारिया ने कहा कि घटनाक्रम काफी गंभीर है। अगर विधायकों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कटारिया ने कहा कि सदन में उपस्थित रहने के लिए विधायकों को व्हिप जारी किया गया था, इसके बावजूद चार विधायकों का विधानसभा आकर भी सदन से बिना सूचना के चले जाना आशंकापूर्ण है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो