विधानसभा में कल भी नहीं होगा प्रश्नकाल और शून्यकाल, कार्य सलाहकार समिति की होगी बैठक
विधानसभा के पांचवें सत्र की तीसरी बैठक सोमवार सुबह 11 बजे होगी, लेकिन कल भी ना तो शून्य काल होगा और ना ही प्रश्न काल। यही नहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10 बजे विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता में कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें सदन में होने वाले कामकाज पर चर्चा होगी।

जयपुर।
विधानसभा के पांचवें सत्र की तीसरी बैठक सोमवार सुबह 11 बजे होगी, लेकिन कल भी ना तो शून्य काल होगा और ना ही प्रश्न काल। यही नहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10 बजे विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता में कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें सदन में होने वाले कामकाज पर चर्चा होगी।
विधानसभा की सोमवार को होने वाली कार्यवाही में आठ बिल पारित किए जाएंगे। पहले इन बिलों को शुक्रवार को पारित किया जाना था, लेकिन कोरोना पर चर्चा की सत्र को बढ़ा दिया गया था। सदन में संभवत पहले कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा और उसके बाद सदन में राजस्व विभाग की पांच अधिसूचना पटल पर रखी जाएगी सदन से आठ बिल पारित होंगे। विधायी कार्यों के तहत राजस्थान माल और सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान विधानसभा अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान विशेष न्यायालय निरसन विधेयक 2020, राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक 2020 समेत राजस्थान कृषि उपज मंडी द्वितीय संशोधन 2020 सदन से पारित होगा। इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विधायकों को अपने स्थान पर बैठे रहने और मास्क लगाए रखने की बात कार्यसूची में की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज