script

राजस्थान विधानसभा LIVE Updates Day 4: किसानों की कर्जमाफी पर हंगामा, पक्ष-विपक्ष के बीच हुई नोकझोंक

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2019 12:45:38 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Rajasthan Assembly Session LIVE Updates: Uproar on Farmers Crop Loan

Rajasthan Assembly Session LIVE Updates: Uproar on Farmers Crop Loan
जयपुर।

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को शुरू हुई सदन की कार्यवाही भी हंगामेदार रही। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध का इस बार ताज़ा मुद्दा बना किसानों की कर्जमाफी। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों के विधायकों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि स्पीकर को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई।
HIGHLIGHTS: फ़टाफ़ट अंदाज़ में ऐसे समझें अभी तक की कार्यवाही
– प्रश्नकाल की जगह शून्यकाल से शुरू हुई कार्यवाही
– भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव के ज़रिये उठाया किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा
– स्पीकर ने चर्चा करने की दी अनुमति
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्जमाफी को लेकर सदन को किया आश्वस्त
– ‘सरकार निभाएगी किसानों से किया गया वादा’
– ‘सत्ता में आते ही की कर्जमाफी की घोषणा’
– ‘अब केंद्र सरकार करे किसानों की पूर्ण कर्जमाफी’
– ‘राज्य सरकार ने लिखा है केंद्र को पत्र’
– सीएम के जवाब पर विपक्ष ने जताई आपत्ति
– वेल में आकर जताया सरकार का विरोध
– स्पीकर ने की सदस्यों को शांत करने की कोशिश
– लेकिन सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच बना रहा गतिरोध
– हंगामे के चलते स्पीकर ने स्थगित की कार्यवाही
– आधे घंटे के लिए स्थगित हुई कार्यवाही
– इससे पहले भाजपा विधायक दल की हुई बैठक
– सदन में सरकार को घेरने पर बनी रणनीति
– किसान कर्जमाफी के मुद्दे को उठाने पर बनी रणनीति
– भाजपा के कई विधायकों से पहले पहुंचीं पूर्व सीएम राजे
– विधायक दल की बैठक में देरी से पहुंचे कई विधायक
– उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे देरी से
– मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दिया कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन
– 21-22 जनवरी को होगा प्रश्नकाल
– 18 जनवरी को अभिभाषण पर होगा वाद-विवाद
– 19 और 20 जनवरी को कोई बैठक नहीं
– 21-22-23 जनवरी को होगी अभिभाषण पर बहस

ट्रेंडिंग वीडियो