scriptविधानसभा में 9 को होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक, विधायकों के प्रश्न स्वीकार नहीं करने का मामला उठाएगी भाजपा | Rajasthan Assembly Session Question Hour Jaipur News Speaker Cp Joshi | Patrika News

विधानसभा में 9 को होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक, विधायकों के प्रश्न स्वीकार नहीं करने का मामला उठाएगी भाजपा

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2021 07:10:04 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

नौ सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले ही भाजपा ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। बजट सत्र का सत्रावसान किए बिना ही उसी सत्र को कंटीन्यू करने पर 25 से ज्यादा विधायक विधानसभा में प्रश्न नहीं पूछ पाएंगे। भाजपा यह मामला कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की नौ सितंबर को होने वाली बैठक में उठाया जाएगा।

विधानसभा में 9 को होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक, विधायकों के प्रश्न स्वीकार नहीं करने का मामला उठाएगी भाजपा

विधानसभा में 9 को होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक, विधायकों के प्रश्न स्वीकार नहीं करने का मामला उठाएगी भाजपा

जयपुर।

नौ सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले ही भाजपा ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। बजट सत्र का सत्रावसान किए बिना ही उसी सत्र को कंटीन्यू करने पर 25 से ज्यादा विधायक विधानसभा में प्रश्न नहीं पूछ पाएंगे। भाजपा यह मामला कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की नौ सितंबर को होने वाली बैठक में उठाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसे विधायकों के अधिकारों का हनन बताया है।
कटारिया ने कहा कि विधानासभाध्यक्ष सीपी जोशी से भी इस मसले पर बात की गई और उनसे आग्रह किया गया है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधायकों को उनके अधिकार वापस दिलवाएं। साथ ही 9 सितंबर को होने वाली कार्य सलाहकार समिति की बैठक में मामले को उठाया जाएगा। गौरतलब है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इस बार करीब 25 विधायक ऐसे हैं, जिन के 100 प्रश्न लगाए जाने का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। ऐसे में इन विधायकों के प्रश्न स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी विधानसभा सचिव को पत्र लिखा था। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा सदन के ऐसे विधायक हैं जो 99 के फेर में फंसे हैं। उन्हें केवल एक प्रश्न लगाने की इजाजत मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो