गलतफहमी मन से निकाल दें, स्थगन प्रस्ताव मैं मंजूर करता हूं-जोशी
शून्यकाल में भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि आपने, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने मेरा स्थगन प्रस्ताव मंजूर किया इसके लिए धन्यवाद। इस पर स्पीकर ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव मैं मंजूर करता हूं, गलतफहमी मन से निकाल दें। अगर उन्होंने ही स्थगन मंजूर किया है तो उन्हें ही सुना देना। इस पर सदन में ठहाका लगा।

जयपुर।
शून्यकाल में भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि आपने, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने मेरा स्थगन प्रस्ताव मंजूर किया इसके लिए धन्यवाद। इस पर स्पीकर ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव मैं मंजूर करता हूं, गलतफहमी मन से निकाल दें। अगर उन्होंने ही स्थगन मंजूर किया है तो उन्हें ही सुना देना। इस पर सदन में ठहाका लगा।
प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि राजस्थान में भील जाति बहुत संख्या में है। इनका रहन-सहन सहरिया जाति की तरह है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और सिरोही के साथ बारां, झालावाड़, कोटा और बूंदी में भी भील बहुतायत में हैं। सहरिया की तरह की ये लोग भी जंगल में रहते हैं और शिकार का काम करते हैं। मेरे क्षेत्र में भील जाति बहुतायत में है। इसलिए सहरिया समाज को जो सुविधाएं मिल रही हैं, वही सुविधाएं पूरे प्रदेश के भील समाज को भी मिलनी चाहिए।
मेव जाति को एमबीसी और एसबीसी में शामिल किया जाए
विधायक वाजिब अली ने मेव जाति को जाति को एमबीसी और एसबीसी में शामिल करे की मांग की। उन्होंने कहा कि अलवर और भरतपुर में ये जाति निवास करती है। खेती और पशुपालन ही इनका मुख्य व्यवसाय है। मगर इस व्यवसाय कम होता जा रहा है। इसलिए सरकार इनका सर्वे कराकर इन्हें एमबीसी और एसबीसी में शामिल करे।
पुलिसकर्मियों को मिले गेलेंट्री प्रमोशन
चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि 25 अक्टूबर, 2020 को केशव गुर्जर गैंग के साथ मुठभेड़ में एक कांस्टेबल अवधेश को गोली लगी। इसे जयपुर लाया गया, जहां डेढ़ महीने तक वह जन्म-मृत्यु से लड़ा और तीन महीने से बैड रेस्ट में है। इस कांस्टेबल ने जान जोखिम में डाली इसलिए उसे गैलेंट्री प्रमोशन दें। इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को भी गैलेंट्री प्रमोशन दे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज