scriptसदन में उठा भर्तियों का मामला, बलजीत यादव बोले भर्तियों में विसंगतियां, बेरोजगार परेशान, | Rajasthan Assembly Session Unemployement Baljeet Yadav | Patrika News
जयपुर

सदन में उठा भर्तियों का मामला, बलजीत यादव बोले भर्तियों में विसंगतियां, बेरोजगार परेशान,

विधानसभा में शून्यकाल में स्थगन के जरिए बलजीत यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भर्तियों में विसंतियां की वजह से बेरोजगार परेशान हैं।

जयपुरFeb 25, 2021 / 01:16 pm

Umesh Sharma

सदन में उठा भर्तियों का मामला, बलजीत यादव बोले भर्तियों में विसंगतियां, बेरोजगार परेशान,

सदन में उठा भर्तियों का मामला, बलजीत यादव बोले भर्तियों में विसंगतियां, बेरोजगार परेशान,

जयपुर।

विधानसभा में शून्यकाल में स्थगन के जरिए बलजीत यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भर्तियों में विसंतियां की वजह से बेरोजगार परेशान हैं।

यादव ने कहा कि जीएनएम भर्ती 2013, एलडीसी भर्ती 2013 आज तक अटकी पड़ी है। ये अभ्यर्थी लड़ते आ रहे हैं। आपने कमेटियों का गठन तो कर दिया, मगर जल्द से जल्द भर्तियों पर फैसला करवाया जाए, ताकि बेरोजगरों को फायदा हो। यादव ने भर्तियों की फीस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भर्तियों की फीस भी बहुत ज्यादा कर दी है। इसके अलावा परीक्षा भी बाहर करवाई जा रही है, जिससे भी अभ्यर्थी परेशान हैं। यादव ने दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के प्रवेश को रोकने के लिए भर्तियों में नियम बनाने और भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग की।
अचरोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जमीन आवंटित हो

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनियां ने स्थगन के जरिए अचरोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के लिए भूमि आवंटन की मांग की। उन्होंने कहा कि आमेर विधानसभा के सबसे बड़े कस्बे अचरोल में यह स्वास्थ्य केंद्र पुराने भवन में चल रहा है। इस स्वास्थ्य केंद्र से 10 ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। रोजाना 200 से ज्यादा यहां ओपीडी है। मगर जगह की कमी होने के कारण यहां ना तो स्टाफ के बैठने की व्यवस्था और ना ही मरीजों के लिए जगह। जमीन को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। इसलिए सरकार नवीन भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो