जयपुरPublished: Sep 27, 2023 08:21:21 pm
जमील खान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद बुधवार शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद बुधवार शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे। हवाई अड्डे पर राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के कई नेताओं ने शाह और नड्डा का स्वागत किया। हवाई अड्डा से दोनों नेता सीधे एक होटल पहुंचे जहां इसी साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ।