scriptRajasthan: bhilwara gang rape and murder pali father raped daughter | राजस्थान में दर्द से भीगी दो तस्वीर: पाली में बेटी से हैवानियत, वहीं भीलवाड़ा में फूटा पिता के दर्द का दरिया | Patrika News

राजस्थान में दर्द से भीगी दो तस्वीर: पाली में बेटी से हैवानियत, वहीं भीलवाड़ा में फूटा पिता के दर्द का दरिया

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2023 08:48:15 pm

राजस्थान में सोमवार को दर्द से भीगी दो तस्वीर देखने को मिली, पाली में एक पिता ने रिश्ते को कलंकित किया, वहीं भीलवाड़ा के कोटड़ी में गैंगरेप की शिकार बालिका के अंतिम संस्कार में धधकती चिता में कूदने दौड़ा पिता

bar
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को दर्द से भीगी दो तस्वीर देखने को मिली। पाली क्षेत्र में एक पिता ने रिश्ते को कलंकित किया, वहीं भीलवाड़ा के कोटड़ी में गैंगरेप की शिकार बालिका के अंतिम संस्कार में पिता के दर्द का दरिया फूट पड़ा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। पुलिस ने नाबालिग का गर्भपात करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। इजाजत मिलने के बाद बांगड़ अस्पताल में गर्भपात करवाया जाएगा। उसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.