जयपुरPublished: Nov 13, 2023 11:57:02 am
Nakul Devarshi
Rajasthan Tunnel Collapse and Accident Incidents : राजस्थान की बात की जाए तो यहां भी कुछ दर्दनाक टनल हादसे हुए हैं। इनमें सिरोही, हनुमानगढ़, बूंदी और जयपुर के टनल हादसे शामिल हैं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल में हुए हादसे को 24 घंटे से भी ज़्यादा का वक्त बीत गया है। टनल में फंसे करीब 40 लोगों को सकुशल निकालने के प्रयास भी युद्द स्तर पर जारी हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। इधर, राजस्थान की बात की जाए तो यहां भी कुछ दर्दनाक टनल हादसे हुए हैं। इनमें सिरोही, हनुमानगढ़, बूंदी और जयपुर के टनल हादसे शामिल हैं।
29 जून 2018 : सिरोही हादसा, चार मजदूरों की मौत
सिरोही जिले में वर्ष 2018 को हुए टनल हादसे को भुलाया नहीं जा सकता। यहां एक टनल की मरम्मत का काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक से मलबा भरभराकर गिर पड़ा। हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें चार मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ मजदूर गंभीर घायल भी हुए थे। हादसे कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण होना बताया गया था।
हादसे के पीछे टनल में मरम्म्त करने वाली कंपनी की लापरवाही उजागर हुई थी। दरअसल, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में टनल की मरम्मत का कार्य बारिश से पहले पूरा करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन बारिश के दौरान भी मरम्मत कार्य जारी था और ये हादसा हुआ।