script

Congress-BJP के बीच ‘डिजिटल जंग’! #RajeevGandhi V/S #GehlotKaJungleRaj के बीच दिलचस्प मुकाबला !

locationजयपुरPublished: Aug 20, 2022 11:05:50 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Rajasthan BJP Congress Politics on Social Media Digital Platforms – डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस V/S भाजपा, पूर्व पीएम राजीव गांधी जयंती पर #RajeevGandhi, इधर भाजपा ने शुरू किया #GehlotKaJungleRaj, अपने-अपने कैंपेन को ट्रेंड करवा रही दोनों पार्टियां, दिलचस्प मुकाबला, शाम तक आएंगे ‘नतीजे’!
 

Rajasthan BJP Congress Politics on Social Media Digital Platforms

Rajasthan BJP Congress Politics on Social Media Digital Platforms : राजस्थान में बेपटरी हुई क़ानून व्यवस्था का मुद्दा गर्माया हुआ है। भाजपा इस मुद्दे को पुरज़ोर तरीके से उठाकर गहलोत सरकार को चौतरफा घेरने में लगी हुई है। इस सरकार विरोधी ‘हल्ला बोल’ के पैमाने और आक्रामकता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक ख़ास रणनीति के तहत सड़क से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पर सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है।

 

डिजिटल कैम्पेन में दर्ज करवा रहे आक्रोश
क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार को वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स पर भी गहरा जा रहा है। इस कवायद में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी की आईटी सेल सक्रीय हो गई है। सोशल मीडिया के प्रोफेशनल कार्मिकों की देखरेख में आज सुबह से #GehlotKaJungleRaj को ट्विटर पर ट्रेंड करवाया जा रहा है। इस हैश टैग के ज़रिये भाजपा नेता-कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज करवा रहे हैं।

 

इधर, दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस जन ट्विटर प्लेटफॉर्म पर ही #RajeevGandhi को ट्रेंड करवाने में लगे हुए हैं। ऐसे में आज के दिन इन दोनों कैंपेन के बीच मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। दिन गुजरने के साथ ही सामने आएगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है।

 

#GehlotKaJungleRaj पर ये बोले भाजपा नेता…

”इस निरंकुश और नकारा कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश हुआ अपराध में नंबर एक, विकास में पहुंचा रसातल में।जनता का यह प्रण है कि अब नहीं सहेंगे अत्याचार, उखाड़ फेकेंगे ऐसी निकम्मी सरकार। कानून को जो सरकार सख्त कर ना सकी ,ऐसी सरकार बदलनी है।”– डॉ सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष , भाजपा

 

”राज्य में कानून व्यवस्था का मख़ौल बन चुका है। अब आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास कायम हो चुका है गहलोत राज में।हनुमानगढ़ में साधु की हत्या हो,जयपुर में महिला शिक्षिका को जिंदा जला दिया गया।जालोर की घटना या अलवर में मंदिर तोड़ने या सालासर में रामदरबार गिराने की घटना हो “गहलोत सरकार-हिंदू विरोधी सरकार”: चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

 

””जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई” वर्तमान राजस्थान सरकार की कार्यप्रणाली पर यह लोकोक्ति सटीक बैठती है। नकारा और निकम्मी कांग्रेस सरकार।” : कैलाश चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री

 

”राजस्थान में रोजाना दुष्कर्म की 16 घटनाएं हो रही है और गहलोत जी दुष्कर्म के 48% मामलों को झूठा बता चुके हैं। हाल ही में मुखिया जी ने फांसी की सजा के प्रावधान से रेप के बाद हत्या की घटनाओं की बढ़ोतरी के संबंध में बयान देकर संवेदनहीनता की सारी हदें ही पार कर दी।” – राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष


”पिछले केवल 3 वर्ष 6 माह में राजस्थान में 7 लाख 97 हजार 693 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं , 6 हजार 350 से ज़्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्याएँ हो चुकी हैं।”– लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पूर्व प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा

 

… इधर सड़क पर भी हल्लाबोल
राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा आज राजधानी जयपुर में विशाल प्रदर्शन करने उतर रही है। भाजपा की ओर से कांग्रेस सरकार के कुशासन और बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन होगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर नेता-कार्यकर्ताओं के एकजुट होने के बाद मुख्यमंत्री आवास तक पैदल कूच करके घेराव किया जाएगा।

 

प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बताया कि राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, अवैध खनन, साधु-संतों पर अत्याचार, मॉब लिंचिंग, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, किसान कर्जा माफी आदि मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदर्शन कर रही है। जिसमें भाजपा कांग्रेस सरकार को जगाने और चेताने काम करेगी।प्रदर्शन में जयपुर शहर, जयपुर देहात उत्तर, जयपुर देहात दक्षिण और आसपास के जिलों के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगेl

ट्रेंडिंग वीडियो