scriptRajasthan BJP in National Working Committee meeting with Modi Nadda | मोदी-नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का 'महामंथन', जानें क्यों चर्चा में हैं वसुंधरा-पूनिया? | Patrika News

मोदी-नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का 'महामंथन', जानें क्यों चर्चा में हैं वसुंधरा-पूनिया?

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 10:41:16 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

नई दिल्ली में जारी दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजस्थान के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसी वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इस महत्वपूर्ण बैठक में मोदी-नड्डा की मौजूदगी में जो रोडमैप फाइनल किया जाएगा उसपर ही प्रदेश नेतृत्व और कार्यकारिणी सदस्यों को फोकस होकर काम करना होगा।

Rajasthan BJP in National Working Committee meeting with Modi Nadda

जयपुर।

भारतीय जनता पार्टी की नई दिल्ली में शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन राजस्थान के नेता छाए रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जहां प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों को लेकर प्रेज़ेंटेशन दिया, तो वहीं राष्ट्रीय सचिव के तौर पर डॉ अल्का गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इधर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के उदघाटन सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.