करौली दंगों के बाद भी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं कि उन्होंने इस घटना पर बेहतर तरीके से नियंत्रण कर लिया है लेकिन इसके बाद लगातार जोधपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को राजस्थान में लागू नहीं होने दिया जा रहा। आयुष्यमान योजना को दो साल से लागू नहीं किया। जल शक्ति मंत्रालय की योजनाओं में रोड़े अटका रहे हैं।
कांग्रेस की महारानी उदयपुर में, गहलोत कर रहे मेहमान नवाजी
केन्द्रीय मंत्री ने सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस की महारानी उदयपुर में है। मुख्यमंत्री गहलोत लाखों रुपए खर्च कर उनकी मेहमान नवाजी में लगे हुए हैं, जबकि गर्मी में राजस्थान की जनता को पानी नसीब नहीं हो रहा है। राज्य में जगह-जगह दंगे हो रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भाजपा के मंच से कम्यूनिस्ट पार्टी को भी सराहा। उन्होंने कहा कि देश में यूं तो हजारों राजनीतिक पार्टियां हैं मगर भाजपा एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ही ऐसी दो पार्टियां हैं जो विचारधारा के आधार पर काम कर रही हैं। लेकिन अपने नैसर्गिक सिद्धांत के विपरीत जाने पर अब कम्यूनिस्ट पार्टी भी समाप्त प्राय: है।