गौरतलब है कि भाजपा के केंद्रीय संगठन की ओर से हर वर्ष सभी राज्यों के सांसदों की एक-एक करके बैठकें बुलाई जाती हैं। मकसद सांसदों के कामकाज, सांसद निधि की स्थिति और केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करना और भविष्य के लिए रोडमैप बनाना रहता है।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों पर मुखरता से किस तरह हम सभी को काम करना चाहिए और राज्य सरकार की विफलताओं को समय-समय पर आक्रामकता के साथ उजागर करना चाहिए इन तथ्यों पर भी विचार विमर्श हुआ। लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विधायकों, संगठनात्मक पदाधिकारियों के साथ निरंतर संवाद बना रहे तथा संगठन के कामों में सांसदों की किस प्रकार सक्रिय भागीदारी रह सकती है, इस पर भी चर्चा हुई।
ये भी रहे बैठक में शामिल
राजस्थान भाजपा के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर, किरोड़ीलाल मीणा सहित लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद उपस्थित रहे l
राजस्थान भाजपा के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर, किरोड़ीलाल मीणा सहित लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद उपस्थित रहे l