scriptराजस्थान भाजपा को मिला ‘मुखिया’, सतीश पूनिया के नाम पर लगी मुहर, अब तक ये दिग्गज संभाल चुके हैं जिम्मा | Rajasthan BJP New Chief Satish Poonia : BJP State President List | Patrika News

राजस्थान भाजपा को मिला ‘मुखिया’, सतीश पूनिया के नाम पर लगी मुहर, अब तक ये दिग्गज संभाल चुके हैं जिम्मा

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2019 03:05:39 pm

Submitted by:

rohit sharma

Rajasthan BJP New Chief Satish Poonia : BJP State President List : देश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए विधायक Satish Poonia के नाम पर मुहर लग गई है। आइए आपको बताते हैं अब तक कौन-कौन दिग्गज संभाल चुके हैं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष की कमान…

satish Poonia

satish Poonia

जयपुर। राजस्थान की राजनीति से बड़ी खबर है। लंबे समय से खाली पड़े भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ( Rajasthan BJP President ) के नाम को लेकर घोषणा हो गई है। प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए विधायक सतीश पूनिया ( Satish Poonia ) के नाम पर मुहर लग गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) ने शनिवार को विधायक सतीश पूनिया को राजस्थान की कमान सौंप दी है।

गौरतलब है कि BJP के दिग्गज नेता व पूर्व राज्य सभा सांसद मदन लाल सैनी ( Madan lal Saini ) के निधन के बाद से प्रदेशाध्यक्ष का पद खाली था। वहीं, सैनी के निधन के करीब 80 दिन बाद राजस्थान भाजपा को मुखिया मिला है। यह पहली बार नहीं है की बीजेपी को अध्यक्ष चुनने में देरी हुई हो। इससे पहले अशोक परनामी ( Ashok Parnami ) के इस्तीफे के बाद भी अध्यक्ष चुनने में 70 दिन से ज्यादा का वक़्त लगा था।
राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुने गए बीजेपी नेता सतीश पूनिया राजधानी के आमेर से विधायक ( Amer MLA Satish Poonia ) हैं। सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुना जाने का कारण आने वाले निकाय चुनाव भी बताया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं अब तक कौन-कौन दिग्गज संभाल चुके हैं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष की कमान…

ये रहे हैं राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ( Rajasthan BJP State President List )
जगदीश प्रसाद माथुर — 10 अप्रेल, 1980 से 1981
हरिशंकर भाभड़ा — 1981 से जनवरी, 1986
भंवरलाल शर्मा — जनवरी, 1986 से 1988
ललित किशोर चतुर्वेदी — दिसंबर, 1988 से जुलाई 1989
भंवरलाल शर्मा — जुलाई, 1989 से मार्च, 1990
रामदास अग्रवाल — मार्च, 1990 से 18 दिसंबर, 1997
रघुवीर सिंह कौशल — 18 दिसंबर, 1997 से 26 मई, 1999
गुलाबचंद कटारिया — 26 मई, 1999 से 17 जून, 2000
भंवर लाल शर्मा — 17 जून, 2000 से 14 नवंबर, 2002
वसुंधरा राजे — 14 नवंबर, 2002 से 14 दिसंबर, 2003
ललित किशोर चतुर्वेदी — 14 दिसंबर, 2003 से 7 फरवरी, 2006
डॉ. महेशचंद शर्मा — 7 फरवरी, 2006 से 7 जनवरी, 2008
ओमप्रकाश माथुर — 7 जनवरी, 2008 से 13 जुलाई, 2009
अरुण चतुर्वेदी — 13 जुलाई, 2009 से 2 फरवरी, 2013
वसुंधरा राजे — 2 फरवरी, 2013 से 12 फरवरी, 2014
अशोक परनामी — 12 फरवरी, 2014 नियुक्त से 6 मार्च 14 को पद ग्रहण
अशोक परनामी — 15 दिसंबर, 2015 से 16 अप्रेल, 2018
मदन लाल सैनी — 30 जून 2018 से 24 जून 2019
सतीश पूनिया — 14 सितंबर 2019…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो