scriptRajasthan BJP's focus on 19 assembly seats in tribal area | आदिवासी अंचल की 19 सीटों पर बीजेपी की नजर, कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी | Patrika News

आदिवासी अंचल की 19 सीटों पर बीजेपी की नजर, कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2022 11:32:55 am

Submitted by:

firoz shaifi

-गुजरात विधानसभा चुनाव और राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आदिवासी अंचल पर फोकस, 1 नवंबर को राजस्थान गुजरात सीमा से सटे ऐतिहासिक मानगढ़ में पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित, पाटीदार समाज के साथ-साथ आदिवासी वर्ग को भी साधने रहेगा प्रयास, आदिवासी अंचल के चार जिलों की 19 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी, 8 सीटों पर कांग्रेस, 2 सीटों पर बीटीपी और एक सीट निर्दलीय के खाते में

pm modi
pm modi ,pm modi ,pm modi

जयपुर। इसी साल नवंबर माह में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव और राजस्थान में सवा साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपना पूरा फोकस आदिवासी वोट बैंक पर कर दिया है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया के आदिवासी अंचल के दौरे के बाद अब बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए पाटीदार और आदिवासी वोटों को साधने की तैयारी में है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.