जयपुरPublished: Dec 04, 2022 11:58:13 am
firoz shaifi
जयपुर देहात के लिए भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर से करेंगे रथों की रवानगी
जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने के विरोध में प्रदेश भाजपा की ओर से निकाली जा रही आक्रोश यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ आज सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रवाना होंगे। शनिवार को जहां रथ अलग-अलग जिलों में पहुंचे थे तो वहीं आज स्थानीय नेता, विधायकों, सांसद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना करेंगे, जहां रथों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी साथ चलेंगे और गहलोत सरकार के नाकामियों को आमजन तक पहुंचेंगे।