scriptराजस्थान बोर्ड: 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, 99.56फीसदी रहा परीक्षा परिणाम | Rajasthan Board: 10th exam result released, 99.56 percent result | Patrika News
जयपुर

राजस्थान बोर्ड: 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, 99.56फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

 
99.51 फीसदी छात्र और 99.62 फीसदी छात्राएं पास

जयपुरJul 30, 2021 / 08:35 pm

Rakhi Hajela

राजस्थान बोर्ड: 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी,  99.56फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

राजस्थान बोर्ड: 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, 99.56फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

जयपुर, 30 जुलाई
प्रदेश के तकरीबन 12 लाख विद्यार्थियों का इंतजार शुक्रवार को समाप्त हो गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने सैकेंडरी परीक्षा (secondary examination) का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। परिणाम 99.56 फीसदी रहा। इस बार परीक्षा में 99.51 फीसदी छात्र और 99.62 फीसदी छात्राएं पास हुई। परीक्षा में 12 लाख 04 हजार 606 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए जबकि 44 हजार 875 विद्यार्थी सैकेंड डिवीजन और 352 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन पास हुए हैं और एक विद्यार्थी की सप्लीमेंट्री आई है। दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12 लाख 55 हजार 697 विद्यार्थी थे। जिसमें से 12 लाख 55 हजार 385 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
गत वर्ष से 18.64 फीसदी अधिक रहा परिणाम
इस वर्ष का परीक्षा परिणाम गत वर्ष जो पिछले साल की तुलना में 18.64 फीसदी अधिक है। गत वर्ष परिणाम 80.64 फीसदी रहा था। गत वर्ष 10वीं की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी पास हुए। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।
छात्राएं रहीं आगे
इस बार परीक्षा में 99.51 फीसदी छात्र और 99.62 फीसदी छात्राएं पास हुई। यानी छात्राएं छात्रों से आगे रहीं। परीक्षा के लिए 7 लाख 01 हजार 323 छात्रों और 5 लाख 54 हजार 374 छात्राओं ने आवेदन किया था जिसमें से 7 लाख 01 हजार 086 छात्र और 5 लाख 54 हजार 299 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। 6 लाख 68 हजार 863 छात्र और 5 लाख 35 हजार 743 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए। 28 हजार 548 छात्र और 16 हजार 327 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में, 249 छात्र और 103 छात्राएं तृतीय श्रेणी में पास हुए।
वेबसाइट हुई ठप्प
परीक्षा परिणाम जारी होने के कुछ ही समय में बोर्ड की वेबसाइट ठप्प हो गई जिससे कुछ देर तक विद्यार्थी परेशान होते रहे, लेकिन कुछ देर बाद वेबसाइट सही हो गई। बोर्ड ने विद्यार्थियों को एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम की जानकारी लेने की सुविधा दी है। विद्यार्थी अपना परिणाम वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। विद्यार्थियों को क्रछ्व10 स्पेस रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 5676750 या 56263 पर भेजना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो