scriptटीचरों की आई शामत, परीक्षा में 40-50 किलोमीटर दूर लगाई ड्यूटी, नहीं मिल रहा यात्रा भत्ता | Rajasthan board exam 2019 teacher story | Patrika News

टीचरों की आई शामत, परीक्षा में 40-50 किलोमीटर दूर लगाई ड्यूटी, नहीं मिल रहा यात्रा भत्ता

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2019 11:38:18 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

board exam

टीचरों की आई शामत, परीक्षा में 40-50 किलोमीटर दूर लगाई ड्यूटी, नहीं मिल रहा यात्रा भत्ता

जया गुप्ता / जयपुर. प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का सिलसिला जारी है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड से जुड़ी सेवाओं को अत्यावश्यक घोषित करते हुए रेस्मा लागू कर दिया है। शिक्षक-कर्मचारी हड़ताल या कार्य बहिष्कार नहीं कर सकते। लेकिन बोर्ड ने परीक्षा लेने वाले केंद्राधीक्षक व अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों की ड्यूटी उनके स्कूलों से 40-50 किलोमीटर दूर वाले परीक्षा केंद्रों में लगा दी और बोर्ड इसके लिए उन्हें यात्रा भत्ता भी नहीं दे रहा है। बोर्ड परीक्षकों का कहना है कि रेस्मा लागू होने के कारण वे अपनी मांग नहीं उठा सकते। मगर बोर्ड को स्वयं इस ओर ध्यान देना चाहिए।
556 केन्द्रों पर लगाए ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक
12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 5586 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार दूरी कम करने के लिए 160 केन्द्र नए बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 556 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 145 केन्द्र निजी स्कूलों के हैं। जिले के 556 केंद्रों में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के भी शिक्षकों को केंद्राधीक्षक व अतिरिक्त केंद्राधीक्षक नियुक्त किया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी एक तहसील से दूसरी तहसील में शिक्षक लगाए गए हैं। एक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्राधीक्षक व एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक लगाए गए हैं। प्रदेशभर में 31 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं। इसके साथ ही 59 केन्द्र संवेदनशील हैं। इन केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। हर परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

जयपुर में 1 लाख 13 हजार से अधिक विद्यार्थी

प्रदेशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 8 लाख 79 हजार 598 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय में 3345 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। कला वर्ग में 5 लाख 76 हजार 835, वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 146 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 60 हजार 617 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। जयपुर जिले में 1 लाख 13 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं।
अब तक हर वर्ष केंद्राधीक्षकों व अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों को यात्रा भत्ता दिया जाता था। इस साल बोर्ड ने यात्रा भत्ता बंद कर दिया है। हम इसका विरोध करते हैं। यात्रा भत्ता पुन: शुरू किया जाना चाहिए।
– राम कृष्ण अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष, अरस्त
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो