scriptरद्द नहीं होगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा-शिक्षा मंत्री | Rajasthan Board Examination-Education Minister will not be canceled | Patrika News

रद्द नहीं होगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा-शिक्षा मंत्री

locationजयपुरPublished: May 29, 2021 08:09:55 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बोर्ड परीक्षा कराने के लिए तैयारी पूरीएक जून के बाद सरकार करेगी रिव्यूशिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बोर्ड परीक्षाओं को दिया बयानमुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी तय करेंगे

रद्द नहीं होगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा-शिक्षा मंत्री

रद्द नहीं होगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा-शिक्षा मंत्री

सीकर/जयपुर
बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने की मांग के बीच शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी। शनिवार को सीकर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। एक जून के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से परीक्षाओं को लेकर चर्चा की जाएगी । उनका कहना था कि राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं से बच्चों का कॅरियर जुड़ा रहता है, इसलिए सरकार परीक्षाएं कराने की पूरी मंशा रखती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पूरा समय दिया जाएगा। परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद बच्चों को तैयारी के लिए 15 से 20 दिन का समय भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द परीक्षाओं की तिथि भी तय करेगी।
………………..
रीट परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति भी जल्द
रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट भर्ती परीक्षा कोरोना की वजह से अटकी हुई है। जल्द ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों से आवेदन के लिए नए सिरे से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा तिथि भी तय की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो