scriptRajasthan Board- आवेदन पत्र में गलती रह गई तो करवा सकेंगे संशोधन | Rajasthan Board#online application form | Patrika News

Rajasthan Board- आवेदन पत्र में गलती रह गई तो करवा सकेंगे संशोधन

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2021 09:51:47 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

Rajasthan Board-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में रही कुछ त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दी सुविधा
25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक करवाए जा सकेंगे संशोधन
जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में रही कुछ त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया है। परीक्षार्थी 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आवेदन पत्र में रही गलतियों में सुधार कर सकेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि पूर्व में भरी गई 11 प्रकार की ऑनलाइन सूचनाओं में संशोधन किए जा सकेंगे।
यह सूचनाएं हैं:
पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग)
*****
माध्यम
बी.पी.एल.
जाति श्रेणी
पता व फोन नम्बर
. अन्य (टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर)
श्रेणी
पूर्व -शैक्षणिक योग्यता 1
फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग
पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक/दिनांक आदि।
इन सूचनाओं में संभव नहीं होंगे संशोधन
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में पूर्व में भरी गई 5 सूचनाओं में
परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि
प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित है, उनमें परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
अतिरिक्त विषय नहीं जोड़ा जा सकेगा।
वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क पृथक से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो, ऑनलाइन संशोधन नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो