scriptराजस्थान बोर्ड : सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित | rajasthan board result of senior secondary examinations declared | Patrika News

राजस्थान बोर्ड : सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित

locationजयपुरPublished: Jul 24, 2021 09:46:54 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया परिणाम

राजस्थान बोर्ड : सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित

राजस्थान बोर्ड : सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित


जयपुर, 24 जुलाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम (Senior Secondary Exam Result) शनिवार शाम घोषित किया गया। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने लैपटॉप पर क्लिक कर परिणाम जारी किया। सबसे पहले साइंस का परिणाम जारी किया गया जो 99.52 फीसदी रहा। इसके बाद आट्र्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया गया जो क्रमश : 99.19 फीसदी और 99.73 फीसदी रहा। साइंस का कुल परीक्षा परिणाम 99.52 फीसदी रहा। इनमें छात्रों का परीक्षा परिणाम99.48 फीसदी जबकि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 99.60 फीसदी रहा। इसी तरह आट्र्स का कुल परीक्षा परिणाम 99.19 फीसदी रहा। कला संकाय के छात्रों का परीक्षा परिणाम 98.97 फीसदी और छात्राओं का परीक्षा परिणाम 99.41 फीसदी रहा। कॉमर्स संकाय का कुल परीक्षा परिणाम 99.73फीसदी रहा। छात्रों का परीक्षा परिणाम 99.72 फीसदी और छात्राओं का परीक्षा परिणाम 99.76 फीसदी रहा।।
पारदर्शिता से किया गया काम
परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तय फॉर्मूले के तहत कम समय में पूरी पारदर्शिता और गोपनीयता के साथ परिणाम जारी किए गए हैं फिर भी यदि कोई शिकायत मिलती है तो उस पर विचार किया जाएगा और सरकार समुचित निर्देश बोर्ड को देगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बच्चों की परीक्षा के लिए भी प्लान तैयार हो रहा है जिससे उनका भी साल खराब न हो। डोटासरा ने बोर्ड की ओर से होने वाली रीट परीक्षा पर कहा कि कोरोना की महर रही तो निर्धारित तिथि 26 सितंबर को ही कराई जाएगी। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहतरीन काम कर रही है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोविड की दूसरी लहर के कारण बंद किए गए स्कूल खोले जाने का निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। उन्होंने कहा जिस तरह मोदी ने कोविड को समझने में गलती की हम स्कूलों को खोले जाने के फैसले पर गलती नहीं कर समझदारी से फैसला करेंगे।
फैक्ट फाइल
साइंस कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थी: 2 लाख 36 हजार 30
कुल सफल विद्यार्थी : 2 लाख 34 हजार 827
सप्लीमेंट्री : 103
परीक्षा परिणाम : 99.52 फीसदी
कुल रजिस्टर्ड छात्र : 1 लाख 55 हजार 647
कुल सफल छात्र : 1 लाख 54 हजार 779
सप्लीमेंट्री: 79
छात्रों का परीक्षा परिणाम : 99.48 फीसदी
कुल रजिस्टर्ड छात्रा : 80 हजार 383
कुल सफल छात्राएं : 80 हजार 48
सप्लीमेंट्री : 24
छात्राओं का परीक्षा परिणाम:99.60 फीसदी
………
आट्र्स कुल रजिस्टर्ड विद्याथी: 5 लाख 92 हजार 218
कुल सफल विद्यार्थी: 5 लाख 87 हजार 239
सप्लीमेंट्री : 1479
परीक्षा परिणाम: 99.19 फीसदी
कुल रजिस्टर्ड छात्र : 3 लाख 744
कुल सफल छात्र: 2 लाख 97 हजार 534
सप्लीमेंट्री : 1002
छात्रों का परीक्षा परिणाम : 98.97 फीसदी
कुल रजिस्टर्ड छात्रा 2 लाख 91 हजार 414
कुल सफल छात्रा : 2 लाख 89 हजार 705
सप्लीमेंट्री : 447
छात्राओं का परीक्षा परिणाम : 99.41 फीसदी
……………….
कॉमर्स कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थी :31 हजार 993
कुल सफल विद्यार्थी : 31 हजार 903
सप्लीमेंट्री: 33
परीक्षा परिणाम: 99.73 फीसदी
कुल रजिस्टर्ड छात्र : 20 हजार 430
कुल सफल छात्र :20 हजार 369
सप्लीमेंट्री: 21
छात्रों का परीक्षा परिणाम: 99.72 फीसदी
कुल रजिस्टर्ड छात्रा : 11 हजार 563
कुल सफल छात्राएं :11 हजार 534
सप्लीमेंट्री : 12
छात्राओं का परीक्षा परिणाम: 99.76 फीसदी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो