scriptWatch : हिंदुस्तान की ताकत बढ़ी, भारतीय वायुसेना में जल्द शामिल होगी ब्रह्मोस मिसाइल, राजस्थान बॉर्डर पर भी होगी तैनात | Rajasthan : BRAHMOS Supersonic Cruise Missile will Be Soon in IAF | Patrika News

Watch : हिंदुस्तान की ताकत बढ़ी, भारतीय वायुसेना में जल्द शामिल होगी ब्रह्मोस मिसाइल, राजस्थान बॉर्डर पर भी होगी तैनात

locationजयपुरPublished: Jul 14, 2019 07:52:11 pm

Submitted by:

rohit sharma

Brahmos Missile Soon in IAF : Brahmos Missile on Jodhpur Air Base : Brahmos Missile दिवाली से पहले Indian Air Force में शामिल हो जाएगी। सुखोई-30 ( Sukhoi Su-30 ) लड़ाकू विमान से तीसरा व अंतिम परीक्षण ( Brahmos Missile Testing ) सितम्बर महीने में करेगा। ब्रह्मोस से लैस 40 सुखोई-30 लड़ाकू विमान ( Sukhoi-30 fighter aircraft ) तैयार किए जा रहे हैं जो Pakistan-China Border पर तैनात होंगे। इसमें से कुछ Jodhpur, Rajasthan Air base पर रहेंगे।

Brahmos missile दिवाली से पहले भारतीय वायुसेना ( iaf ) में शामिल हो जाएगी। ब्रह्मोस एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन सुखोई-30 लड़ाकू विमान से तीसरा व अंतिम परीक्षण सितम्बर महीने में करेगा। ब्रह्मोस से लैस चालीस सुखोई-30 लड़ाकू विमान ( Sukhoi Su-30 ) तैयार किए जा रहे हैं जो पाकिस्तान ( Pakistan ) व चीन की सीमा ( China Border ) पर तैनात होंगे। इसमें से कुछ Rajasthan के जोधपुर ( Jodhpur Air base ), अम्बाला व पठानकोट ( Pathankot ) एयरबेस पर रहेंगे। बालाकोट एयरस्ट्राइक ( Balakot Airstrike ) के छह सप्ताह बाद केंद्र सरकार ने ये निर्देश दिए थे।
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस ( Supersonic brahmos missile ) के सतह से सतह पर मारने वाले वर्जन को सेना में शामिल किया जा चुका है। वर्ष 2017 में इसके एरियल वर्जन यानी हवा से सतह पर मार करने वाली क्षमता का सुखोई-30 लड़ाकू विमान से परीक्षण ( brahmos missile testing ) शुरू हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो