जयपुर

राजस्थान बजट 2017-18: जानिए आपके शहर के लिए क्या था बजट में और आपको क्या मिला?

हर बार की तरह इस बार भी प्रदेशवासियों को 2018-2019 के बजट से काफी उम्मीदें हैं।

जयपुरFeb 06, 2018 / 07:28 pm

rajesh walia

जयपुर।
 

हर बार की तरह इस बार भी प्रदेशवासियों को 2018-2019 के बजट से काफी उम्मीदें हैं। राज्य कर्मचारियों की बात हो या किसानों की, बेरोज़गार युवाओं की बात हो या महिलाओं की, हर वर्ग-हर तबके के लोगों को इस बजट से लेकर कुछ न कुछ राहत और सौगातें मिलने की आस लगी है।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017-2018 का बजट पेश किया जिसमें हर वर्ग को राहत देते हुए राजस्थान को तेजी से विकास पथ पर ले जाने की मंशा जतायी थी। बजट में आर्थिक एवं सामाजिक आधारभूत सरंचना का विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने पर बल दिया गया था। वर्ष 2017-2018 के बजट में चौबीस हजार 753 करोड 53 लाख रुपए के राजकोषीय घाटा दर्शाया था।
 

– 2017-2018 के बजट में थी ये सब घोषणाएं…
बेरोजगारों को प्रतिमाह 650 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा…
राज्य के प्रमुख स्थानों पर वाई -फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी…
अटल सेवा केंद्रों पर ई – एटीएम सेवा उपलब्ध कराई जाएगी…
उदयपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की मंजूरी…
पत्रकारों के लिए सरकार ने की घोषणा…
जयपुर प्रेस कल्ब में सुधार की योजना…
5 हजार से अधिक कंस्टेबलों की भर्ती होगी…
सरकारी विभागों को फाइल ई -ट्रेकिंग से जोड़ा जाएगा…
राज्य के जेलों में सीसीटीवी की अलग से व्यवस्था की जाएगी…
बंदी बैरकों में शोचालय आदी का प्रवधानों को लागू करना…
खनन क्षेत्र में लागू होगा इंटीग्रेटड ऑनलाइन सिस्टम…
जोधपुर में ट्रोमा सेंटर की घोषणा…
लोगों को जीएसटी के प्रति जागरुक किया जाएगा…
छात्रावासों का आधुनिकिरण करण किया जाएगा…
समान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी…
समान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को साइकिल बांटी जाएगी…
बालिका शिक्षा के लिए 5 हजार राशि आवंटित किए जाएंगे…
कन्या विवाह पर राशि को दोगुना करने की बात कही गई…
विधवा पेंशन राशि में इजाफा कर 1 हजार रुपए बढ़ाए गए…
प्रदेश के ऐसे छात्रावास जो 2 या 3 किमी दूर हैं, उन्हें सुविधा प्रदान कराई जाएगी…
 

– 2017-2018 के बजट में पेयजल के लिए थी ये सब घोषणाएं…
2039 गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की घोषणा…
पेजयल योजनाओं पर सरकार छह हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी…
67 भू-जल परियोजनओं पर काम…
 

– 2017-2018 के बजट में हवाई सेवा के लिए थी ये सब घोषणाएं…
कोटा , अजमेर और रणथंभौर को जयपुर के साथ हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा…
बीकानेर को नई दिल्ली से और जोधपुर को आगरा से जोड़ा जाएगा…
 

– 2017-2018 के बजट में बिजली के लिए थी ये सब घोषणाएं…
400 केवी के कई सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे…
एक लाख 27 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे, 120 करोड़ रुपए होंगे खर्च…
भरतपुर जिले के डीग, कामा सहित कई कस्बों में पीपीपी पर आरओ प्लांट स्थापित किए जाएंगे…
जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर आदि में कार्य कराए जाएंगे…
 

– 2017-2018 के बजट में पर्यटन के लिए थी ये सब घोषणाएं…
संरक्षण व जीर्णोद्धार के कार्य 36 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाएंगे…
जयपुर के अल्बर्ट हॉल सहित आठ संग्राहालय, अलवर, डूंगरपुर सहित संरक्षण व विकास कार्य कराए जाएंगे…
अजमेर व जोधपुर में 2-2 स्थानों पर भी काम होंगे…
खेतड़ी में भी काम होंगे…
टोंक में प्राचीन दुर्लभ हस्तलिखित संग्रहों का डिजिटलाइजेशन कराया जाएगा…
अलवर में कृष्णभक्त पेनेरोमा का निर्माण कराया जाएगा…
नागौर, कोटा, झालावाड़, बूंदी की दरगाहों को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा…
सिन्धी कैम्प को मॉडल बस स्टेण्ड बनाया जाएगा…
 

– 2017-2018 के बजट में वन के लिए थी ये सब घोषणाएं…
डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावन के संरक्षण के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे…
पैंथर संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट…
खानों का सभी आवंटन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन…
स्मृति वन की तरह अन्य जिलों में भी प्रोजेक्ट…
झालान के जंगलों में लगेगा आईटी सिक्योरीटी सिस्टम…
 

– 2017-2018 के बजट में वृद्धाजनों के लिए थी ये सब घोषणाएं…
बीस हजार वृद्धों को भेजा जाएगा तीर्थयात्रा पर इसमें से 5 हजार हवाई यात्रा से…
मंदिरों के भोग की राशि बढ़ाई…
तिरुपति बालाजी में राज्य सरकार बनाएगी धर्मशाला…
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी शोध संस्थान में हस्तलिखित ग्रंथ को बचाने के लिए साढ़े बारह करोड़ रुपए से किया जाएगा किताबों का संरक्षण…
मंदिरो के लिए 20 करोड़ मंजूर…
दरगाहो के लिए 7.58 करोड़ मंजूर…
दरगाहों और मंदिरों का होगा विकास…
36 करोड़ की लागत से पर्यटन सौन्दर्यीकरण पर होगा काम…
पर्यटन के लिए बनाई जाएंगी 18 करोड़ की परियोजनाएं…
1 लाख नए कृषि कनेक्शन देगी सरकार अगले एक वर्ष में…
एक लाख नए कृषि कनेक्शन की घोषणा…
कांग्रेसी सदस्यों की टोकाटोकी पर अध्यक्ष हुए नाराज, कहा यही रवैया रहा तो विधायक को किया जाएगा बाहर…
41 लाख लोगों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी…
आगामी 2 साल में 1लाख नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे…
राज्य में एक लाख 27000 कृषि कनेक्शन और 1700000 से अधिक घरेलू कनेक्शन जारी किए गए हैं…
120 करोड रुपए खर्च कर की जाएगी जयपुर अजमेर उदयपुर में स्काडा सिस्टम की स्थापना…
सिरोही को मिली सौगात, बहुप्रतीक्षित सड़कों को मंजूरी…
वर्ष 2017—18 में स्थापित किए जाएंगे 1483 आरओ प्लांट…
वर्ष 2017—18 में पेयजल परियोजनाओं पर खर्च होंगे सौ करोड़ रुपए…
गाँवो में 1483 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे…
554 गांव जाखम डैम से 952 करोड़ से पेयजल योजना की घोषणा माही डैम से 684 करोड़ की पेयजल योजना की घोषणा…
जाखम बांध के लिए 9 से 12 करोड़ रुपए की योजना की डीपीआर बनाने की सरकार ने दी थी मंजूरी…
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.