scriptनए दशक का आज पहला बजट: वे 9 आधार जो बनेंगे विजन 2030 की नींव | Rajasthan budget 2021-22 to be tabled in assembly today | Patrika News

नए दशक का आज पहला बजट: वे 9 आधार जो बनेंगे विजन 2030 की नींव

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2021 10:38:05 am

Submitted by:

santosh

कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच बुधवार को नए दशक का प्रदेश का पहला बजट पेश होगा, जो विजन 2030 के लिए राजस्थान के विकास की नींव बन सकता है।

Rajasthan Budget

Rajasthan Budget: जनता की उम्मीदों को लगेंगे पंख, बजट को लेकर विधायकों की जुबानी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जयपुर। कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच बुधवार को नए दशक का प्रदेश का पहला बजट पेश होगा, जो विजन 2030 के लिए राजस्थान के विकास की नींव बन सकता है, बशर्ते सत्तापक्ष और विपक्ष बजट में 9 आधारभूत विषयों पर फोकस करें। 10 विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर दशक के लिए राज्य की प्राथमिकताओं का यह ड्राफ्ट तैयार किया गया है।

पानी:
– बोरवैल की खुदाई के लिए खुली छूट दे दी है, उसे रोका जाए ताकि अतिदोहन रुक सके।
– ईस्टर्न कैनाल जैसी परियोजनाओं पर राजनीति नहीं हो और सभी दल मिलकर इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं।
-प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों और नए बनने वाले सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग ढांचा अनिवार्य किया जाए, चाहे उसका आकार कितना ही हो।
– मनरेगा में वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य भी कराए जाएं।

शिक्षा:
– निजी संस्थानों को उनके खर्चों के आधार पर फीस तय करने की छूट दी जाए, लेकिन मुनाफा न कमाएं। इसके लिए मैकेनिज्म विकसित करने की छूट दी जाए।
– डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए और इसके लिए सतत शिक्षा की तरह कार्यक्रम शुरू हो। इससे साइबर अपराधों में भी कमी आएगी।
– कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षा भी शुरू की जाए और उनको स्किल यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए।
– आइटी में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी स्थापित की जाए
– राज्य में भी केन्द्रीय विद्यालयों की तरह कर्मचारियों के लिए स्कूल विकसित किए जाएं

राजस्व ( आय):
– सरकार खर्चों में कमी लाने के लिए समीक्षा का मैकेनिज्म विकसित करे, जिसमें वित्त के स्वतंत्र विशेषज्ञों को जोड़ा जाए।
– खनिज के मामले में प्रदेश छत्तीसगढ़ व झारखंड से पीछे नहीं है, राज्य सरकार सभी पक्षों से चर्चा कर इस क्षेत्र के विकास की नीति बनाए। इससे राजस्व का स्थाई स्रोत मिल जाएगा।
– राजस्व की चोरी रोकी जाए, जीएसटी चोरी के कई बड़े मामले हाल ही सामने आए हैं उन पर सख्ती दिखाई जाए।
– पीपीपी मॉडल को पुख्ता बनाकर बढ़ावा दिया जाए, जिससे सरकार पर कर्ज का बोझ बढऩे से रुके और लोगों के लिए सुविधाओं का विस्तार हो।
– मनरेगा में मजदूरी की दर बढ़ाई जाए, जिससे लोगों को अधिक पैसा मिलेगा तो खर्च बढऩे से राजस्व भी आएगा।

कृषि व किसान:
– वन अधिकार कानून का दायरा बढ़ाकर सामुदायिक वन अधिकार सुविधा शुरू की जाए, जिससे वहां रहने वालों को वनों की रक्षा और उनके विकास का जिम्मा मिल सकेगा।
– कृषि के लिए आबादी के अनुपात में बजट दिया जाए, जिससे कृषि के विकास और उससे संबंधित शोध के लिए अधिक पैसा मिल सकेगा।
– किसानों को उनकी उपज की लागत से अधिक मूल्य दिलाने का प्रावधान किया जाए
– गांवों में हुनरमंदों की उपेक्षा नहीं हो, इसके लिए व्यवस्था की जाए
– फसल गिरवी रखकर कर्ज लेने की व्यवस्था, लेकिन लोगों में इसके बारे में जागरुकता ही नहीं है।
– सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए नहरी पानी की पहुंच बढ़ाई जाए, इससे किसानों को पानी सस्ता मिल सकेगा।

उद्योग व कारोबार:
– रात्रिकालीन बाजार को बढ़ावा दिया जाए
– नए उद्योग के लिए अनुमति की प्रक्रिया आसान की जाए
– हर निकाय के पास जमीन बैंक हो, ताकि उद्योगों के लिए जगह चिन्हित करना मुश्किल नहीं हो
– कम पानी का उपयोग करने वाले या रिसाइकल करके पानी का उपयोग करने वाले उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए
– ग्रामीण क्षेत्र में कृषि से संबंधित उद्योग लगाना आसान किया जाए
– जहां बिजली नहीं हो, वहां उद्योगों को सौर उर्जा के लिए प्रेरित किया जाए

डिजिटल गवर्नेंस:
– सरकारी सुविधाओं का डिजिटलाइजेशन किया जाए
– हर व्यक्ति के पास मोबाइल पहुंच गया है, इस पर सरकारी सुविधाओं की अधिक से अधिक उपलब्धता हो
– ई-मित्र पर सुविधाओं की संख्या बढ़ाई जाए और शुल्क घटाया जाए
– ऑनलाइन आने वाली शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग में सुधार किया जाए।

स्वास्थ्य:
-हृदय, नेत्र और मेटाबॉलिज्म के नियमित परीक्षण की सुविधा सरकारी अस्पतालों में शुरू हो, ताकि लोगों को रोगों से बचाया जा सके और अस्पतालों पर भार कम हो।
– अस्पतालों में खाली पदों को भरा जाए और टीकाकरण को बेहतर बनाया जाए
– क्रिटिकल केयर के विस्तार पर जोर दिया जाए, ताकि लोगों को नजदीक ही आइसीयू की सुविधा मिल सके और मृत्यु दर कम की जा सके।
– जयपुर की तरह ही हर संभाग मुख्यालय पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रीजनल सेंटर बने, जिससे लोगों का रोगों पर खर्चा घटेगा।
– छोटी जगहों पर नमूने लिए जाएं, लेकिन परीक्षण के लिए सेंटरलाइज सुविधा की जाए।
– टेली कंसल्टेशन सुविधा शुरू हो, ताकि रिमोट क्षेत्र में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
– राइट टू हेल्थ का कानून जल्दी लागू किया जाए।

रोजगार:
– शिक्षा में हुनर को बढ़ावा देने वाले पाठ्यक्रमों का भी समावेश हो, ताकि रोजगार आसान हो।
– मनरेगा में भी निर्माण कार्य पर एक प्रतिशत राशि श्रमिक कल्याण कोष में जमा हो, इससे असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ सकेगा।
– स्ट्रीट वेंडरों को अधिक लाइसेंस दिए जाएं और वेंडिंग जोन तय किए जाएं, इससे राजस्व के साथ रोजगार भी बढ़ेगा

भ्रष्टाचार व अपराध:
– पारदर्शिता के लिए बजट बढाया जाए, जिससे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण होगा
– जवाबदेही के लिए कानून लागू किया जाए
– पुलिस के व्यवहार में सुधार के लिए भर्ती के समय प्रशिक्षण पर जोर दिया जाए
– पुलिसकर्मियों के उनके आचरण के अंक भी वार्षिक मूल्यांकन में जोड़ जाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो