राजस्थान बजट: जिला बनाने की मांग, फिर से लामबंद हुए लोग
Rajasthan के बजट सत्र को देखते हुए फिर से शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग लामबंद होने लगे हैं।

शाहपुरा। शाहपुरा को जिला बनाने की कई वर्षों से चली आ रही मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। प्रदेश के बजट सत्र को देखते हुए फिर से शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग लामबंद होने लगे हैं।
सियासी दाने बनकर रह गए लाखों नौकरियां देने के दावे, कांग्रेस ने किया था 5 लाख नौकरियां देने का वादा
जिला बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कस्बा सहित क्षेत्र के लोगों ने सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के तत्वावधान में मंच अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शाहपुरा सुरेश राव को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के लोगों ने सीएम से इसी बजट सत्र में शाहपुरा को जिला बनाने की पुरजोर मांग की।
पपला गुर्जर ने फरारी के दौरान जिया के अलावा बनाई चार और महिला मित्र
मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, मंच के महासचिव सदरू शाह, युवा नेता ओम प्रकाश सैनी, पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया, पार्षद लालचंद जाट, समाजसेवी सोनू सिपुरिया व समाजसेवी इमामुद्दीन लोहार ने कहा कि वर्ष 1989 से लगातार शाहपुरा क्षेत्र के लोग शाहपुरा को नया जिला घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं। इसको लेकर पूर्व में प्रशासनिक तौर पर जांच भी हो चुकी है। शाहपुरा जिले के सभी मापदंड पूरे भी करता है।
'कांग्रेस में घुटन महसूस हो तो BJP में आएं सचिन पायलट'
खुशखबरी, राजस्थान के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर खुलेंगे कॉलेज
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज