मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के बीच कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल में 2 लाख 48 हजार कृषि कनेक्शन जारी किए है। जबकि पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 2 लाख 38 हजार 552 कनेक्शन जारी किए थे। 31 दिसम्बर 2012 तक के आवेदकों को कृषि कनेक्शन जारी किए जा चुके है।
अब दिन में मिलेगी किसानों को बिजली
अब प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को कृषि के लिए दिन में भी बिजली मिलेगी। बजट में बचे हुए 17 जिलों में भी दिन में कृषि के लिए बिजली देने की घोषणा की गई। अभी तक प्रदेश में 16 जिलों में किसानों को दिन में बिजली मिल रही है, अब बचे हुए 17 जिलों में भी किसानों को दिन में बिजली मिलेगी।
800 मेगावाट की तीसरी इकाई होगी स्थापित
मुख्यमंत्री ने बजट में बिजली उत्पादन क्षमता बढाने तथा उर्जा तंत्र का सुद्दढीकरण का काम करने की घोषणा की है। बिजली उत्पादन की लागत में कमी लाने की दृष्टि से छबड़ा तापीय विद्युतघर का विस्तार किया जाएगा। कालीसिंध, झालावाड़ तापीय विद्युत परियोजना का विस्तार करते हुए अल्टासुपर क्रिटीकल तकनीकी आधारित 800 मेगावाट की तीसरी इकाइ स्थापित की जाएगी। गुढा बिकानेर में 950 करोड की 125 मेगावाट की लिग्नाइट कोयला आधारित तापीय विद्युत परियोजना स्थापित की जाएगी।