scriptRajasthan Budget 2023: पोस्टर की पंच लाइन ‘बचत, राहत, बढ़त’ हुई ‘अपराध, भ्रष्टाचार, पेपर लीक’, एडिट करने वाले की लग गई क्लास | Rajasthan Budget 2023: Rajasthan's Budget Will Come On February 10 | Patrika News

Rajasthan Budget 2023: पोस्टर की पंच लाइन ‘बचत, राहत, बढ़त’ हुई ‘अपराध, भ्रष्टाचार, पेपर लीक’, एडिट करने वाले की लग गई क्लास

locationजयपुरPublished: Feb 07, 2023 12:22:01 pm

Submitted by:

sangita chaturvedi

पूर्वाग्रह से ग्रसित हो किसी ट्रोल की तरह होर्डिंग के शब्दों को एडिट कर काम चला रहे हैं …

Rajasthan Budget 2023: पोस्टर की पंच लाइन 'बचत, राहत, बढ़त' हुई 'अपराध, भ्रष्टाचार, पेपर लीक', एडिट करने वाले की लग गई क्लास

Rajasthan Budget 2023: पोस्टर की पंच लाइन ‘बचत, राहत, बढ़त’ हुई ‘अपराध, भ्रष्टाचार, पेपर लीक’, एडिट करने वाले की लग गई क्लास

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट को लेकर अपनी पंच लाइन को लेकर चर्चा में हैं। 10 फरवरी को वे अपना बजट पेश करने जा रहे हैं। इससे पहले बजट को लेकर जो पोस्टर्स शहर में लगाए गए हैं, उसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर है। पोस्टर की पंच लाइन ‘बचत, राहत, बढ़त’ है। इसके नीचे लिखा गया है। 10 फरवरी को आ रहा है राजस्थान बजट 2023।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कुछ ऐसा किया कि वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने बजट पोस्टर को एडिट करते हुए पंच लाइन बदलकर ‘अपराध, भ्रष्टाचार, पेपर लीक’ लिखते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा ये सब शोभा नहीं देता। एक यूजर ने लिखा, आपको यह एडिटिंग शोभा नहीं देती, आप अध्यक्ष हैं भाजपा के। वहीं एक यूजर ने कहा सतीश पूनिया को अब ख़ुद की पार्टी में भी कोई पूछने वाला नहीं है। वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा पूनिया जी आपके पास एडिट करके काम चलाने के अलावा कुछ नहीं बचा है। वहीं कुछ ने इस एडिटिंग को बिलकुल ख़राब और गलत बताया।

पूनिया के ट्वीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘स्पष्ट बताया जा रहा है कि आगामी बजट में प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री जी की मंशा क्या है। लेकिन ‘सच तो ये है’… कि BJP अध्यक्ष महज़ विरोध के लिए बजट के आने का भी इंतजार नहीं कर पा रहे और पूर्वाग्रह से ग्रसित हो किसी ट्रोल की तरह होर्डिंग के शब्दों को एडिट कर काम चला रहे हैं।

बहरहाल बजट में प्रदेशवासियों को क्या कुछ मिलता है, यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन इस पंच लाइन ‘बचत, राहत, बढ़त’ से इतर बहुत कुछ मिलने की उम्मीद इसलिए कर सकते हैं, क्योंकि वित्त मंत्रालय द्वारा भेजी गई इस स्टेटस ग्रोथ रेट रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 11.4% की विकास दर हासिल की है। आंध्रप्रदेश के बाद राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान में पूरे देश की तुलना में औसत करीब 3 फ़ीसदी ज्यादा आर्थिक विकास दर हो रहा है। हाल ही सीएम गहलोत ने एक वीडियो शेयर कर राजस्थान की आर्थिक स्थिति के आंकड़े बताए। गहलोत ने कहा आज हम देश में GDP के मामले में नंबर 2 पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कह सकता हूं कि राजस्थान 11.04% जीडीपी के साथ देश में दूसरे स्थान पर है। गहलोत ने कहा पिछली सरकार में बीजेपी के शासन के दौरान 2018-19 में हमारा जीडीपी आंकड़ा 2.37% पर आ गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो