scriptrajasthan budget session 2022 Shameful reply Minister Shanti Dhariwal | सदन में मंत्री शांति धारीवाल ने गाली दी, रेप पर बोले — राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है यार | Patrika News

सदन में मंत्री शांति धारीवाल ने गाली दी, रेप पर बोले — राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है यार

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2022 11:51:58 pm

Submitted by:

Sameer Sharma

rajasthan budget session 2022 : बलात्कार के मामलों को लेकर मंत्री के आपत्तिजनक बोल, वीडियो वायरल

सदन में मंत्री शांति धारीवाल ने गाली दी, रेप पर बोले — राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है यार
सदन में मंत्री शांति धारीवाल ने गाली दी, रेप पर बोले — राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है यार

सभापति को कार्यवाही से हटाना पड़ा, विपक्ष ने किया बहिर्गमन

जयपुर। विधानसभा में बुधवार को पुलिस और कारागार की अनुदान मांगों पर बहस के बाद रात को संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल का जवाब शर्मसार कर देने वाला रहा। आपत्तिजन बोल वाला सदन का ये वीडियो रात को जमकर वायरल हुआ। वीडियो में धारीवाल ने जवाब देने के दौरान गाली दी और कहा कि बलात्कार के मामले में हम नंबर एक पर हैं, अब ये बलात्कार के मामले में क्यों हैं? कहीं न कहीं गलती तो है। वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दो का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें? इस दौरान वे हंस रहे हैं और उनके बोलने के बाद सदन में बैठे सत्ता पक्ष के अन्य विधायक भी उनके साथ हंसने लगते हैं। धारीवाल के आपत्तिजनक बयान के बाद विपक्ष ने विधायकों ने विरोध जताया। विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक जोर-जोर से बोलने लगे और जमकर हंगामा हुआ। सभापति राजेंद्र पारीक ने गतिरोध समाप्त करने का काफी प्रयास किया। इस बीच और भाजपा ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। सभापति ने धारीवाल के जवाब से विवादित हिस्से को कार्यवाही से हटाने के आदेश दिए। सदन में पुलिस की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारीत कर दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.