Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan By-Election: बागी नरेश मीना को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने लिया सख्त एक्शन

राजस्थान में उपचुनाव के बीच कांग्रेस के बागी नरेश मीना को लेकर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच कांग्रेस ने बागी नरेश मीना पर सख्त एक्शन लिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आधिकारिक उम्मीदवार कस्तूर चंद मीना के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण नरेश मीना को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले नरेश मीना कांग्रेस से दो बार बागी हो चुके है। विधानसभा चुनाव 2023 में नरेश मीना ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छबड़ा विधानसभा सीट से ताल ठोकी थी। तब नरेश को करीब 43 हजार वोट मिले, जिसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ था। इसके बाद कांग्रेस ने नरेश मीना को 6 साल के लिए पा​र्टी से निष्कासित कर दिया था।

हालांकि, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेश मीना को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया था। लेकिन, कुछ दिन बाद ही नरेश ने दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जताते हुए पार्टी को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि, प्रदेश नेतृत्व की समझाइश पर नरेशन मीना मान गए थे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Bypoll: ‘अभी भी कांग्रेस के पास समय है’, नरेश मीना ने डोटासरा को भेजा ये संदेश

इस बार केसी मीना के खिलाफ ठोकी ताल

राजस्थान उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेश मीना अब देवली-उनियारा सीट से चुनावी रण में उतरे है। उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना की राह में रोड़ा अटका दिया है। मीना के इस कदम से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।

यह भी पढ़ें : नरेश मीना को टिकट नहीं मिलने पर पहली बार बोले सचिन पायलट, बताई ये वजह