script

विधानसभा उपचुनाव: सरकार के कामकाज ने बढ़ाया कांग्रेस का वोट शेयर, भाजपा का गिराया

locationजयपुरPublished: May 02, 2021 07:30:48 pm

विधानसभा उपचुनाव: सहाड़ा और सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी जीते, राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी कड़ी टक्कर में जीती, कांग्रेस का वोट शेयर सरकार के ढाई साल के कार्यकाल बाद भी बढ़ा, वहीं भाजपा का वोट शेयर गिर गया

a3.jpg
जयपुर। प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए गए । तीन सीटों में से सहाड़ा और सुजानगढ़ में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की, वहीं राजसमंद सीट पर भाजपा जीत तो गई, लेकिन अंतर थोड़ा ही रहा। उपचुनाव के परिणामों ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कामकाज पर ठप्पा लगा दिया है।
जनता ने सरकार की नीतियों पर भरोसा दिखाते हुए उम्मीदवारों को जिताने के साथ वोट बैंक भी बढ़ाया। उपचुनाव में कांग्रेस को तीनों सीटों पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले, जबकि भाजपा को 35 प्रतिशत वोट ही मिल पाए।
2018 में इन तीन सीटों में से दो सीटें कांग्रेस और एक सीट भाजपा के पास थी। दोनो दलों को अपनी सीटें तो वापस मिल गई, लेकिन वोट शेयर के मामले में भाजपा बुरी तरह से पिछड़ गई। कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इंकंबेंसी का दावा कर तीनों सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा को बुरी हार का सामना करना पड़ा है।
कहां से कौन जीता-कौन हारा

assembly_election_6827380_835x547-m_1.jpg
सहाड़ा
जीती- गायत्री देवी (कांग्रेस )
वोट मिले- 81 हजार 700

हारे- रतन लाल जाट (भाजपा )
वोट मिले- 39 हजार 500

हार का अंतर – 42 हजार 200
सुजानगढ़

जीते- मनोज मेघवाल (कांग्रेस )
वोट मिले- 79 हजार 253

हारे- खेमाराम मेघवाल (भाजपा )
वोट मिले- 43 हजार 642

हार का अंतर – 35 हजार 611

राजसमंद

जीती- दीप्ति माहेश्वरी (भाजपा )
वोट मिले- 74 हजार 704
हारे- तनसुख बोहरा(कांग्रेस )
वोट मिले- 69 हजार 394

हार का अंतर – 5 हजार 310

ट्रेंडिंग वीडियो