scriptराजस्थान सरकार ने अगले साल के सार्वजनिक अवकाश घोषित किए, रविवार को पड़ेगी होली | Rajasthan Calendar with Holidays 2021 | Patrika News

राजस्थान सरकार ने अगले साल के सार्वजनिक अवकाश घोषित किए, रविवार को पड़ेगी होली

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2020 11:00:33 am

Submitted by:

santosh

Rajasthan Public Holidays 2021: राजस्थान सरकार ने 2021 के सार्वजनिक अवकाश का कलेंडर जारी कर दिया है।

2021_year.jpg

जयपुर। Rajasthan Public Holidays 2021: राजस्थान सरकार ने 2021 के सार्वजनिक अवकाश का कलेंडर जारी कर दिया है। राजकीय कर्मचारियों को अगले साल कुल तीस सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे, हालांकि इन तीस में से आठ सार्वजनिक अवकाश शनिवार और रविवार को हैं। इस बार होलिका दहन, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन के अवकाश के दिन रविवार है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को अवकाश का कलेंडर जारी किया है। इसमें तीस सार्वजनिक अवकाश के अलावा 22 एच्छिक अवकाश भी घोषित किए हैं। जिला कलक्टरों को दो अवकाश घोषित करने का अधिकार होगा। अगले साल 9 अवकाश ऐसे होंगे, जो सोमवार या शुक्रवार को हैं। ऐसे में 9 सप्ताह ऐसे होंगे, जब कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।

एक सार्वजनिक अवकाश बढ़ा
इस साल के मुकाबले अगले साल के सार्वजनिक अवकाश में एक दिन की बढ़ोतरी हुई है । इस साल के लिए राज्य सरकार ने 29 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए थे जब कि अगले साल अब तीस अवकाश होंगे । विश्व आदिवासी दिवस वाले दिन भी अब सार्वजनिक अवकाश होगा । राज्य सरकार ने इस साल ही ये मांग मान ली थी। उसके अलावा पिछले साल दस सार्वजनिक अवकाश शनिवार और रविवार को थे जब कि इस बार आठ ही अवकाश इन दोनों दिनों पर आए हैं।

rajasthan_holiday_2020.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो