scriptराजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: फतेहपुर में बाइक को किया आग के हवाले, नोखा में जीप में लगाई आग, जानें पूरे प्रदेश का हाल | Rajasthan Chunav 2018 Live: Issues During Voting in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: फतेहपुर में बाइक को किया आग के हवाले, नोखा में जीप में लगाई आग, जानें पूरे प्रदेश का हाल

राजस्थान विधानसभा चुनाव की लिए 199 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। छिटपुट घटनों को छोड़कर अब तक मतदान शांतिपूर्ण ही हो रहा है।

जयपुरDec 07, 2018 / 03:46 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Election 2018
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की लिए 199 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। छिटपुट घटनों को छोड़कर अब तक मतदान शांतिपूर्ण ही हो रहा है। हालांकि सुबह के समय कई जगहों से एक के बाद एक ईवीएम खराब होने की सूचना आती रही सुबह 10 बजे के बाद मतदान ने भी गति पकड़ ली। वहीं दोपहर बाद कई जगहों पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता में कहासुनी होने के बाद विवाद बढ़ गया।
सीकर जिले के फतेहपुर में कस्बे में दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े के बाद एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं चूरू जिले के रतनगढ़ के ग्राम खुडेरा छोटा में मतदान को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। इसमें तीन जने घायल हो गए। इसमें एक को बीकानेर रेफर कर दिया गया।

झालावाड़
मनोहरथाना के थानां कामखेड़ा के गांव पृथ्वीपुरा एवं ढाबा गांव के मतदान के दौरान भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कहासुनी होने के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में पथराव की खबर है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया कि शांति बनी हुई है।

बीकानेर. बीकानेर के नोखा में पिकअप जीप में आग लगाई। अणखीसर सड़क मार्ग पर हुई घटना। दो प्रत्याशियों के समर्थकों में आपस में हुई भिड़ंत। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल बुला कर आग पर काबू पाया।
चूरू जिले के रतनगढ़ के ग्राम खुडेरा छोटा में मतदान को लेकर दो गुटों में झगड़ा गया। इसके बाद एक समूह के युवकों ने फर्जी मतदान के लिए विरोध करने पर जमकर की धुनाई कर दी।
दौसा. बांदीकुई शहर में एक चौपहिया वाहन पर फायरिंग की सूचना से खलबली मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की वास्तविकता जांच की कर रही है। लोगों की मौके जमा हुई भीड़।
भरतपुर
डीग उपखंड व नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव मोरोली के मतदान केंद्र पर वोटिंग के समय झगड़ा हो गया। इसमें चाकूबाजी व पथराव हुआ। जिसमें एक महिला समेत तीन घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव मोरोली में करीब 10 बजे कुछ लोगों ने किसी एक प्रत्याशी को वोट डालने का दबाव बनाया।
ऐसे में दूसरे प्रत्याशी के गुट ने विरोध कर दिया। इसको लेकर काफी देर तक कहासुनी होती रही। लेकिन अचानक दूसरे प्रत्याशी के गुट ने हमला कर दिया। दोनों के बीच कुछ सेकंड तक पथराव हुआ। इसमें मोरोली निवासी लक्ष्मी, हरभान व एक अन्य घायल हुआ।
बीकानेर को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू में वोट देने की लाइन में एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना बज्जू के तेजपुरा गांव की बतायीं जा रही है। जहां सेवनिर्वत शिक्षक आईदान चौधरी की हार्टअटैक से मौत हो गई।
जालोर. भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के रामसीन गांव में एक बूथ को कैप्चर कर वोट नहीं डालने देने की सूचना पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। जानकारी जुटाई तो पता चला किसी ने अफवाह उड़ाई थी। बाद में सूचना देने वाले का नम्बर ट्रेस कर उसे हिरासत में ले लिया।
नागौर विधानसभा क्षेत्र की हनुमान नगर ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार।

महुवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला की गुरुवार रात को गहणोली गांव में दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा कार के शीशे तोडऩे व हुड़ला के हाथ तोडऩे की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इस मामले में अभी अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने घटना को कोरी अफवाह बताया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: फतेहपुर में बाइक को किया आग के हवाले, नोखा में जीप में लगाई आग, जानें पूरे प्रदेश का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो