scriptराजस्थान में पांचवे डिप्टी सीएम होंगे पायलट, इससे पहले ये पांच दिग्गज संभाल चुके हैं कमान | Rajasthan CM Live : Sachin Pilot is Fifth Deputy Cm of Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में पांचवे डिप्टी सीएम होंगे पायलट, इससे पहले ये पांच दिग्गज संभाल चुके हैं कमान

locationजयपुरPublished: Dec 14, 2018 06:00:16 pm

Submitted by:

rohit sharma

राजस्थान में पांचवे डिप्टी सीएम होंगे पायलट, इससे पहले ये पांच दिग्गज संभाल चुके हैं कमान

जयपुर।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम के बाद शुक्रवार को लंबे इंतज़ार के बाद राजस्थान को मुखिया मिल गया। राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की कमान दी गई है। राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम की घोषणा आधिकारिक रूप से शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
बता दें कि गहलोत राजस्थान में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले गहलोत 1998 और 2008 में मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गहलोत राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री वहीं पायलट राजस्थान के पांचवे उपमुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेंगे।

ये भी रह चुके हैं राजस्थान के डिप्टी सीएम..

– राजस्थान में सबसे पहले कांग्रेस के टीका राम पालीवाल डिप्टी सीएम बने थे। पालीवाल का कार्यकाल 1 नवम्बर 1952 से 13 नवम्बर 1954 तक रहा था।
– वहीं राजस्थान में दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी के हरिशंकर भाभड़ा का चुनाव हुआ था। इनका कार्यकाल 4 दिसम्बर 1993 से 30 नवम्बर 1998 तक रहा।

– राजस्थान के तीसरे उपमुख्यमंत्री कांग्रेस के बनवारीलाल बैरवा भी रहे। ये 19 मई 2002 से 4 दिसम्बर 2003 तक डिप्टी सीएम पद पर रहें।
– वहीं राजस्थान में चौथी सीएम कांग्रेस की कमला बेनीवाल थी। जो 12 जनवरी 2003 से 4 दिसम्बर 2003 तक डिप्टी सीएम रही।

– साथ ही राजस्थान के पांचवे डिप्टी सीएम कांग्रेस विधायक सचिन पायलट होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो