9 से 10 रैक मिलेगा प्रतिदिन कोयला
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आर.के. शर्मा ने बताया कि दोनों ही कोल ब्लॉकों में जल्दी कोयला खनन के प्रयास शुरू कर दिए गए है। खनन आरंभ होने पर दोनों कोल ब्लॉकों से औसतन 9 से 10 रैक प्रतिदिन कोयले प्राप्त होने लगेगी। प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों के लिए कोल इंडिया की एनसीएल और एसईसीएल से कोयले की रैक प्राप्त होने के साथ ही राज्य सरकार की परसा ईस्ट कांटा बासन कोल माइन के पहले फेज से कोयला की रैक आ रही थी। उन्होंने बताया कि परसा ईस्ट कांटा बासन के पहले फेज में कोयला लगभग समाप्त हो जाने से दूसरे फेज और परसा कोल ब्लॉक में कोयला खनन की स्वीकृति के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किए गए, जिसके परिणाम स्वरूप स्वीकृति मिल सकी है।
कोयला खनन की आवश्यक तैयारियां शुरू
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति प्राप्त होने से कोयले की कमी के कारण संकट के दौर से गुजर रहे तापीय विद्युतगृहों के लिए तेज गर्मी में बरसात की फुहारों की तरह राहत भरी है। उन्होंने विद्युत उत्पादन निगम को कोयला खनन की आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोयला खनन की आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।